-
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' के प्रमोशन के लिए बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे। सूरत बड़जात्या द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' इस साल दीपावली में रिलीज होगी। सोलह साल के लंबे अंतराल के बाद सलमान निर्देशक सूरज के साथ काम कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के जरिए सलमान खान की वापसी फिर 'प्रेम' के किरदार में हो रही है। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
सलमान खान जो हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म सुल्तान में पहलवान की भूमिका करने वाले हैं, नीले रंग की शर्ट और ट्राउजर पहने नजर आए। सलमान और सोनम अहमदाबाद में आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल होंगे और नवरात्रि महोत्सव का आनंद लेंगे। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
इसी महीने लॉन्च 'प्रेम रत्न धन पायो' के ट्रेलर के बाद पहली बार सलमान मीडिया से मुखातिब हुए और फिल्म के बारे में बात की। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
सलमान खान की सहायक कलाकार सोनम कपूर फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' में प्रिंसेस की भूमिका में निभा रही हैं। (फोटो-वरिंदर चावला)
-
सोनम जो कि इस फिल्म में सलमान के साथ काम करने पर काफी खुश हैं, ने इंतजार कर रहे मीडिया और प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। (फोटो-वरिंदर चावला)