-

एक्टर सलमान खान एक्टिंग के अलावा पेंटिंग का भी शौक रखते हैं। वो अक्सर अपनी पेंटिंग के वीडियोज और तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।
-
हाल ही में ईस्टर के मौके पर भाईजान ने सोशल मीडिया पर अपनी पेंटिंग शेयर करते हुए, फैंस को बधाइयां दी हैं। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी ईस्टर।’ (Source: Salman Khan/Facebook)
-
उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी औक उनके पेंटिग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
बता दें, सलमान को पेंटिंग का बेहद शौक है और कई मौकों पर वो अपने इस जुनून को लोगों के सामने दिखा चुके हैं। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
राजा रवि वर्मा, अबनिंद्रनाथ टैगोर और वीएस गायतोंडे जैसे महान कलाकारों के साथ उनकी पेंटिंग एग्जीबिशन में भी लगाई जा चुकी है। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
सलमान कई बार जीसस क्राइस्ट की पेंटिंग बना चुके हैं। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
सलमान अपनी कई पेंटिंग अपने दोस्तों, परिवारों को गिफ्ट भी कर चुके हैं। (Source: Salman Khan/Facebook)
-
हाल ही में एक्टर ने अपनी एक पेंटिंग सऊदी अरब के शाही दरबार में मंत्री तुर्की अललशिख को गिफ्ट की थी। जिसके लिए अललशिख ने उनको धन्यवाद कहा था। (Source: Salman Khan/Facebook)