-
बॉलीवुड में फिल्म 'हीरो' से धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं नये कलाकार सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी। ऐसे में यह फिल्म उनके भविष्य को तय करने में अहम किरदार निभाएगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दिलचस्प बात यह है कि नए प्रतिभावान कलाकारों को हमेशा मौका देने वाले सलमान ने इस बार सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी को फिल्मी पर्दे पर उतारने का जोखिम उठाया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों कलाकार सलमान की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
नए कलाकारों के लिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाना हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है। सूरज और अतिया इस चुनौती को कितना स्वीकार किया हैं इसका फैसला फिल्म 'हीरो' में उनका अभिनय करेगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कुछ फिल्मी जोड़ियों ने अपनी शुरुआती फिल्मों में ही दर्शकों को दिलों पर अपनी खास छाप छोड़ी है। निश्चित तौर पर इस जोड़ी के सामने भी अपने फिल्मी ऑनस्क्रीन जोड़ी को औरों के मुकाबले बेहतर साबित करने का मौका है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
कलाकार सूरज पंचोली पर अपनी महिला मित्र जिया खान को प्रताड़ित करने का आरोप लग चुका है। ऐसे में यह पहली बार होगा जब वे फिल्मी पर्दे दर्शकों के सामने होंगे। ऐसे में उनके ऊपर दबाव होना भी लाजिमी है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सलमान ने दोनों कलाकारों के साथ मिलकर टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी सलमान खान ने गाया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। सलमान के चाहने उनका गाना सुनने तो जरूर जाएंगे। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यह 1983 में आई फिल्म 'हीरो' की रीमेक है। क्या वाकई यह फिल्म पहले की 'हीरो' फिल्म से बेहतर साबित होगी? (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
