-

सलमान खान और गोविंदा को एक बार फिर से किसी फिल्म में साथ देखने के लिए आपको बेशक अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों को दर्शकों को हंसाते हुए देखा गया। सलमान खान के होस्टिंग शो में उनके पार्टनर अपनी फिल्म आ गया हीरो को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे।
-
जब सलमान खान और गोविंदा साथ आते हैं तो वह एपिसोड दर्शकों के बीच सुपरहिट हो जाता है। यह पहला मौका नहीं है जब गोविंदा बिग बॉस में आए हों। इससे पहले भी रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा के साथ वो अपनी फिल्म किल दिल को प्रमोट करने के लिए आ चुके हैं। जो लोग भाईजान और गोविंदा की दोस्ती के बीच आई कड़वाहट के बारे में बात कर रहे थे यह एपिसोड उनका करारा जवाब था। ऐसा माना जा रहा था कि गोविंदा की बेटी को सलमान खान ने लॉन्च नहीं किया इसकी वजह से दोनों की दोस्ती में कड़वाहट आ गई थी।
-
गोविंदा और सलमान ने अपने कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब हंसाया। दोनों ने सोनी दे नखरे गाने पर डांस भी किया।
-
अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ चल रही लड़ाई के बीच फाइनली दोनों में बिग बॉस के स्टेज पर पैचअप हो गया। कृष्णा अपने मामा को अपने कॉमेडी शो पर बुलाना चाहते थे और फाइनली उनकी यह मुराद पूरी हो गई।
-
बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट्स को लेकर भारती और कृष्णा के बनाए गए मजाक पर सलमान और गोविंदा काफी हंसे। कृष्णा और भारती घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए पहुंचे थे।
-
अपनी फिल्म आ गया हीरो को प्रमोट करने के लिए पहुंचे गोविंदा ने अपनी फिल्म के गाने लोहे का रिवर पर डांस किया।
-
शो पर गोविंदा, सलमान खान और कृष्णा अभिषेक का ब्रोमांस देखने को मिला जिसने दर्शकों का काफी एंटरटेनमेंट किया। रिएलिटी शो के निर्माता अपने शो को ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए एंटरटेन करने वाला बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।