-

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने 30 मार्च को अपने बेटे आहिल का पहला जन्मदिन मनाया। आहिल का पहला जन्मदिन मालदीव में मनाया गया जिसमें पूरे परिवार के साथ कुछ खास लोग शामिल हुए।
-
आहिल भी अपने बर्थडे पर फुल पार्टी मूड में थे।
-
अर्पिता में आहिल के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। आहिल अपने बर्थडे केक के साथ नजर आ रहा है।
-
अर्पिता ने ये तस्वीर शेयर की जिसमें आहिल के पिता आयुष शर्मा, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा, बहन अलविरा खान, पिता सलीम खान, हेलन, सलमा खान के अलावा यूलिया वंतूर भी मौजूद हैं।
-
आयूष शर्मा यानी आहिल के पापा ने ये तस्वीर शेयर कर आहिल को विश किया।