-
अभिनेता सलमान खान उनके प्रोडक्शन की फिल्म ‘हीरो’ के जरिए फिल्मों की रूपहली दुनिया में पहला कदम रखने जा रहे आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया के लिए प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और उन्हें लगता है कि यह दोनों किसी अन्य स्टार पुत्र-पुत्री से अधिक प्रतिभाशाली हैं। (स्रोत इंडियन एक्सप्रेस)
सुनील और आदित्य दोनो के दोस्त सलमान ने कहा कि वह आथिया और सूरज के प्रदर्शन को लेकर संतुष्ट हैं। सलमान ने ‘हीरो’ के प्रचार के सिलसिले में यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं कि मैं उन्हें लेकर आ रहा हूं क्योंकि वे मेरे दोस्तों के बेटा-बेटी हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मेरे कई सारे दोस्त हैं जिनके बच्चे फिल्मी दुनिया में आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इन बच्चों में हुनर है जिसकी वजह से मैं उन्हें ला रहा हूं। वे प्रतिभाशाली हैं।’’ (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम) -
उन्होंने कहा कि सूरज और आथिया फिल्म जगत से ही आते हैं लेकिन उनके लिए पहली फिल्म में काम करना आसान नहीं रहा।<br/><br/>सलमान ने कहा, ‘‘हलवा नहीं था, उन लोगों को भी तमाम तरह के ऑडिशन और डांस, एक्शन, एक्टिंग के टेस्ट से गुजरना पड़ा और उसके बाद ही उन्हें फिल्म के लिए चुना गया। मुझे उनमें एक बात नजर आई इसी लिए मैं अपनी फिल्म के लिए उनके पास गया।’’ (स्रोत इंडियन एक्सप्रेस)
-
सलमान के मुताबिक सूरज संकोची किस्म का है, जबकि आथिया अपने मन की बात बोल देती है। (फोटो-बॉलीवुडहंगामा.कॉम)
