-
पिछले सप्ताहांत ‘बाहुबली’ हुए बॉक्स ऑफिस को इस शुक्रवार ‘बजरंगी भाईजान’ मिल गए। ईद के मौके पर रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ को समीक्षकों से तो मिलीजुली प्रतिक्रया मिली, लेकिन सलमान के प्रशंसकों ने इसे पूरे नंबर दिए। राजनीतिक मोर्चे पर भारत-पाक नियंत्रण रेखा को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे हैं।
-
वहीं हनुमान भक्त ‘पवन चतुर्वेदी’ की भारत-पाक दोस्ती का संदेश देनेवाली फिल्म को ‘भाईजान’ के बालीवुड के सहयोगियों ने भी भरपूर सराहा है। खास बात यह है कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने भी कुछ संशोधनों के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ को हरी झंडी दे दी है। सलमान खान ने पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया-बहुत शुक्रिया सेंसर बोर्ड आपका और आपकी सहायता का।
-
फिल्म की वितरक कंपनी इरॉस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड पूरे देश में इसकी ग्रैंड ओपनिंग से खुश है। सलमान के प्रशंसक खुद को थिएटर जाने से रोक नहीं पा रहे हैं। राजधानी दिल्ली के मल्टीप्लेक्सों का कहना है कि ‘बजरंगी भाईजान’ के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। ज्यादातार सिनेमाघर मालिकों ने दावा किया कि अगले दो दिनों के लिए सभी टिकटें बिक गई हैं।
-
पूरे देश में इसे 4500 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है। शुक्रवार को ज्यादातार सिनेमाघरों में सुबह और दोपहर के शो हाउसफुल रहे। जहां भी यह फिल्म रिलीज हुई है वहां शनिवार और रविवार के लिए 95 से 100 फीसद सीटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। दिल्ली, मुंबई, अमदाबाद, जयपुर, इंदौर जैसे शहरों में शुक्रवार को भी इसके सारे शो हाउसफुल रहे।
-
शुक्रवार को हुई ग्रैंड ओपनिंग से खुश सिनेमाघर मालिक मान कर चल रहे हैं कि शनिवार और रविवार को लोग परिवार के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ से मिलने आएंगे। खासकर शनिवार को दोपहर की नमाज के बाद यह और जोर पकड़ेगा। उम्मीद है कि शनिवार को ईद मनाई जाएगी और किशोर व युवा ईदी से मिले पैसे का इससे बेहतर इस्तेमाल नहीं कर सकते कि दोस्तों के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ देखें। वैसे भी शुक्रवार को इक्का-दुक्का कम बजट के अलावा और कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इसलिए ज्यादातार मल्टीप्लेक्स ‘बजरंगी भाईजान’ का ही प्रदर्शन कर रहे हैं।
-
बॉलीवुड में सलमान के सहयोगियों ने ‘बजरंगी भाईजान’ को उनकी अभी तक की सबसे बेहतरीन फिल्म करार दिया है। फिल्म ‘दबंग’ में सलमान के साथ नायिका रह चुकीं सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा-‘बजरंगी भाईजान’ देखी, बेहिचक इसे सलमान खान की अब तक की बेहतरीन फिल्म कह सकती हूं, हमेशा की तरह। कबीर खान, आपने उत्कृष्ट काम किया है।
करन जौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कबीर खान ने बहुत गहराई, संवेदनशीलता और भरपूर मनोरंजन के साथ ‘बजरंगी भाईजान’ का निर्देशन किया है। वह छोटी लड़की आपके दिल में काफी देर तक रहती है। थिएटर में फिल्म देखते वक्त एक भी आंख सूखी नहीं थी। सलमान खान ने एक भावनात्मक यात्रा को जादुई तरीके से पूरा किया’। सिनेमाघरों से निकले दर्शकों के चेहरों पर भी सुकून का भाव था कि पैसे बर्बाद नहीं हुए। -
सलमान के कई प्रशंसक तो इसे एक बार और भी देखने का इरादा जता चुके हैं। फिल्म ने दर्शकों को हंसाया-रुलाया और एक सकारात्मक ऊर्जा से भरा। फिल्म में सलमान की दिल छूने वाले भावुक संवादों के अलावा हर्षाली मल्होत्रा की मासूमियत भी लोगों को थिएटर की तरफ खींच रही है। थिएटर से निकलने के बाद भी लोग हर्षाली के मासूम चेहरे को भूल नहीं पा रहे हैं। फिल्म प्रशंसकों का कहना है कि ‘बाहुबली’ की भव्यता के बाद ‘बजरंगी भाईजान’ की भावुकता ने दिल जीत लिया।
बजरंगी भाईजान की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, हाउसफुल शो… फिल्म विश्लेषक तरन आदर्श का ट्वीट<br/><br/> ईद के चांद का इंतजार है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ईद आ चुकी है। बजरंगी भाईजान को अनोखी ओपनिंग मिली। अभूतपूर्व भीड़… फिल्म कारोबार के जानकार कोमल नाहटा<br/><br/>मुझे बहुत खुशी होगी और हिंदुस्तान व पाकिस्तान के नेताओं के लिए दिल में इज्जत बढ़ जाएगी अगर दोनों देशों के नेता इस फिल्म को देखेंगे क्योंकि बच्चों से प्यार किसी भी दीवार से ऊंचा है… सलमान खान का ट्वीट
