-
सलमान खान और शाहरुख खान के बीच याराना ज़ोरों पर हैं।
-
सलमान और शाहरूख आए दिन किसी ना किसी बहाने से एक दूसरे से मुलाकात करते रहते हैं। अब चाहे वह बहन अर्पिता की शादी हो या फिर सलमान खान पर चल रहे हिट-एंड-रन केस का मामला।
-
दिलचस्प ख़बर यह है कि अब शाहरुख खुद सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन कर रहे हैं।
-
शाहरुख ने ट्वीट के जरिए सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का प्रमोशन किया था।
-
शाहरुख ने अपने ट्वीट में कहा, मैं समझता हूं कि हीरो होने से बड़ा भाई होना है। भाईजान इस ईद 2015। आपको ये पहला लुक कैसा लगा?
-
गौरतलब है कि बजरंगी भाईजान में अभिनय के अलावा सलमान 1980 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'हीरो' का रीमेक अपने होम प्रोडक्शन में बना रहे हैं, जिसमें आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली बतौर हीरो डेब्यू कर रहे हैं।