-
1. सलमान खान: पहला कारण क्या किसी को समझाना ज़रूरी है… जी हां फिल्म के हीरो सलमान खान के लिए आप ईद पर रिलीज़ हो रही 'बजरंगी भाईजान' देखने जा सकते हैं। सलमान खान का एक अलग ही रूप दर्शकों को इस फिल्म में देखने को मिलेगा। सलमान खान ने खुद एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ही उनके भोलेपन को वापस लाएगी।
-
2. सलमान खान और करीना कपूर की जोड़ी: यह बहुत कम ही देखा गया है कि दर्शक किसी जोड़ी को बड़े दिल से अपनाए और हमेशा उन्हें साथ देखने की तमन्ना भी करें। सलमान खान और करीना कपूर जब-जब बड़े पर्दे पर साथ आए चाहे वह फिल्म 'बॉडीगार्ड' हो या फिर कोई आइटम नंबर 'फेविकोल से' लोगों ने यह जोड़ी खूब सराही है। दोनों को साथ रोमांस और दमदार अभिनय देखने के लिए आप यह फिल्म ज़रूर देख सकते हैं।
-
3. कबीर खान: जी हां, सलमान खान के साथ डायरेक्टर कबीर खान की जोड़ी भी खूब हिट रही है। दोनों ने साथ में फिल्म 'एक था टाइगर' में काम किया था जो बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी।
-
4. हर्षाली मल्होत्रा: यह छोटी सी बच्ची जिसका नाम हर्षाली मल्होत्रा है, फिल्म 'बजरंगी भाईजान में अहम भूमिका अदा करी हैं। फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर इस बच्ची से बहुत इंप्रेस हैं। करीना का कहना है कि वास्तव में (हर्षाली मल्होत्रा) छोटी सी बच्ची ही फिल्म की असली स्टार है।
-
5. म्यूज़िक: सलमान खान की हर फिल्मों की तरह 'बजरंगी भाईजान' के भी सॉन्ग लोगों के जुंबान पर सिर चढ़कर बोल रहे हैं। फिल्म कल रिलीज़ हो रही है लेकिन इसके गानें पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं।
