-
खाद्य एवं औषधि विभाग ने बॉ़लीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सलमान खान पेप्सी की ब्रांडंग से जुड़े एक मामले में नोटिस थमाया है।
-
गुना के खाद्य विभाग ने इन दोनों कलाकारों के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों के हीरो महेश बाबू को भी शिकंजे में लिया है। विभाग ने सभी को जवाब देने के लिए सात दिनों की मोहलत दी है।
-
ख़बर है कि अभिनेताओं से जवाब मिलने के बाद विभाग इनपर कार्रवाई भी कर सकता है। जिसके अंतर्गत कोर्ट में इनके खिलाफ विभाग चालान पेश कर सकता है।
-
अक्षय, सलमान और महेश पर आरोप है कि उन्होंने ऐसे ब्रांड का बतौर एंबेसडर प्रचार किया, जो पेय पदार्थ मानकों पर खरा नहीं उतरता।
-
गुना के खाद्य एवं औषधि विभाग ने मई माह में शीतल पेय पदार्थ थम्सअप के नमूने को जांच के लिए भोपाल की शासकीय लेबोरेटरी में भेजा था। जांच में सामने आया कि थम्सअप ने अपनी बोतल पर फ्लेवर की जानकारी प्रिंट नहीं की है जो कि पेय पदार्थ मानकों का खुले तौर पर उल्लंघन करता है।
