-
सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ रविवार 18 जून को शादी कर ली। शादी के बाद दोनों का 18 जून को ही रात में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था। इस रिसेप्शन से करण और दृशा आचार्य की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
इन फोटोज में करण जहां सूट-पैंट में दिखाई दे रही हैं तो वहीं दृषा भी शिमर गाउन में शानदार नजर आ रही हैं। इस फंक्शन में कई बड़े सितारे शामिल हुए थे। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
सुनील शेट्टी सूट-बूट पहने करण और दृशा के रिसेप्शन का हिस्सा बने। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
एक्टर राज बब्बर भी इस पार्टी में शामिल हुए। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
करण देओल के रिसेप्शन में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी के साथ नजर आए। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
करण की शादि के रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ग्लैमरस अंदाज में नजर आए। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
शत्रुघन सिन्हा भी इस पार्टी में शामिल हुए। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
इस शानदार रिसेप्शन का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान ब्लू कलर का सूट पहन रखा था। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
फिल्ममेकर सुभाष घई ने भी करण देओल और द्रिशा आचार्य के रिसेप्शन में शिरकत की। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आने वाले दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा आपनी पत्नी के साथ करण के रिसेप्शन का हिस्सा बने। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों अपने बच्चों के साथ करण देओल और दृशा आचार्य के रिसेप्शन में पहुंची थीं। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
अनुपम खेर भी इस पार्टी में शामिल हुए। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी कुर्ता लुक में देओल परिवार के फंक्शन में शामिल हुए। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
एक्टर जैकी श्रॉफ को सबसे अलग अंदाज में करण देओल के रिसेप्शन में देखा गया। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
इस पार्टी में इशिता दत्त और वत्सल सेठ भी पहुंचे। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
धर्मेंद्र भी अपने पोते की शादी में एनर्जेटिक अंदाज में दिखाई दिए। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
अभय देओल कुछ इस अंदाज में अपने भतीजे करण देओल की रिस्पेशन पार्टी में नजर आए। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
बॉबी देओल की भी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपनी पत्नी तान्या और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
-
सनी देओल अपने बेटे करण की शादी के रिसेप्शन में ऑल-ब्लैक लुक में नजर आए। (Source: @sunny_deol_persian/instagram)
(यह भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधी सिंगर असीस कौर, म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल के साथ शुरू की नई जिंदगी)
