-
बॉलीवुड में एक्टर बनने के लिए गुड लुकिंग होने के साथ अच्छी बॉडी और हाइट होना भी जरूरी होता है, लेकिन इस गाइडलाइन को बॉलीवुड के कई फेमस स्टार्स ने तोड़ दिया है। बॉलीवुड के चारों खान यानी सलमान खान (Salman Khan) , शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ही नहीं बल्कि गोविंदा (Govinda) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) समेत 8 ऐसे स्टार हैं, जिनकी हाइट स्क्रीन पर देखने से छोटी नहीं लगती, लेकिन इनकी लंबाई कम है। खास बात ये है लंबी एक्ट्रेसेस के साथ काम करते समय इन एक्टर्स की लंबाई कम न दिखे इसके लिए कैमरे के एंगल पर खास फोकस किया जाता है। हालांकि, पब्लिकली ये कई बार अपनी लंबी हिरोइनों के सामने बेहद छोटे नजर आते हैं। तो चलिए आपको बताएं कि बॉलीवुड के चार खान में सबसे छोटो कौन है और इनके अलावा कौन से एक्टर हैं जिनकी हाइट बेहद कम है।
-
बॉलीवुड के भाईजान छोटे कद वाले एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। इनकी लंबाई 5’7″ बताई जाती है। सिक्स पैक बॉडी के आगे इनकी कदकाठी कैमरे पर छोटी नजर भले नहीं आती, लेकिन कई बार लंबी हिरोइनों के आगे वह छोटे दिख ही जाते हैं।
-
शाहरुख भी लंबाई के मामले में थोड़े पीछे रह गए हैं। किंग खान की लंबाई 5’7″ बताई जाती है।दीपिका पादुकोण या कैटरीना के सामने बॉलीवुड के बादशाह की हाइट कम नजर आ ही जाती है।
-
फ़िल्म सरफरोश, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के फैजल, फ्रीकी अली से लेकर सेक्रेड गेम्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनावा चुके नवाजुद्दीन की भी हाइट कम है। इनकी लंबाई 5’6″ बताई जाती है।
-
पटौदी के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान की हाइट भी 5′ 8” है। नवाब साहब अपनी पत्नी करीना कपूर से चार इंच ही बड़े हैं।
-
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लंबाई 5’6″ है। फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां में लॉन्ग बुट में फिरंगी बने आमिर की हाइट को लंबा दिखाने के लिए कैमरे ने बहुत काम किया था, लेकिन फिर भी वह लंबे नजर नहीं आए थे। हालांकि, आमिर खान को अपने कद पर प्राउड है। यानी बॉलीवुड के खान में सबसे कम हाइट आमिर की ही है।
-
सीरियल किसर बनकर बॉलीवुड में छाने वाले इमरान हाशमी फिलहाल की लंबाई भी बेहद कम है। इमरान की हाइट 5’6″ फीट है।
-
चॉकलेटी हीरो शाहिद भी शॉर्ट हाइट वाले लिस्ट में शामिल हैं। इनकी लंबाई 5’8½” फीट है। हालांकि स्क्रीन पर इनकी हाइट भी कम नजर तब तक नहीं आती जब तक की ये किसी लंबी हिरोइन के साथ नहीं होते। प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहीद ने एक फिल्म की थी और इसमें उनकी हाइट काफी कम नजर आई थी।
-
फ़िल्म रंगीला राजा को लेकर अभी छाए हुए हैं। वैसे हीरो नं 1 कहे जाने वाले गोविंदा की लंबाई 5’8″ फीट है। राजनेता से लेकर अभिनेता तक गोविंदा ने कामयाबी हासिल की है। इन्होंने अपनी कजन सुनीता अहूजा से लव अरैंज मैरिज की। (All Photos: Social Media)
