-
16 जनवरी 2025 को बॉलीवुड के नवाब, सैफ अली खान के लिए एक बहुत ही मुश्किल रात थी। देर रात एक चोर उनके घर में घुस आया और सैफ अली खान पर एक के बाद एक 6 बार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, उनकी हालत अब ठीक है और उनका इलाज चल रहा है, लेकिन यह पहली बार नहीं था जब किसी बॉलीवुड स्टार पर इस तरह का जानलेवा हमला हुआ हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हमलों का शिकार हो चुके हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में, जिन पर जानलेवा हमले हुए थे। (Photo Source @kareenakapoorkhan/instagram)
-
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को पिछले कई सालों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। विशेष रूप से, लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान को निशाना बनाने की धमकी दी गई। 1998 के काले हिरण शिकार मामले के कारण सलमान को कानूनी परेशानियां भी झेलनी पड़ीं। 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। यहां तक कि कुछ महिनों पहले उनके घर पर फायरिंग भी की गई। इन धमकियों के बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। (Photo Source @beingsalmankhan/instagram) -
रवीना टंडन
कुछ महीने पहले रवीना टंडन के साथ लिंचिंग जैसा मामला सामने आया। उनकी कार चलाते वक्त दो महिलाओं ने ड्राइवर पर टक्कर मारने का आरोप लगाया। रवीना ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं गुस्से में बिल्डिंग में घुस गईं और रवीना पर चिल्लाने लगीं। रवीना ने उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं। बाद में पुलिस ने आकर मामला शांत कराया। (Photo Source: @officialraveenatandon/instagram) -
संजय लीला भंसाली
साल 2018 में फिल्म पद्मावत के दौरान संजय लीला भंसाली पर हमला किया गया। करणी सेना के सदस्यों ने सेट पर घुसकर न केवल शूटिंग में बाधा डाली, बल्कि भंसाली के साथ मारपीट भी की। इस घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काफी रोष फैल गया। (Photo Source: @bhansaliproductions/instagram) -
राकेश रोशन
साल 2000 में, राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड ने हमला किया। ‘कहो न प्यार है’ की सफलता के बाद अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते थे कि ऋतिक रोशन उनकी फिल्म में काम करें। लेकिन, जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो मुंबई में उनके ऑफिस के बाहर उन पर दो बार गोली चलाई गई। राकेश रोशन को दो गोलियां लगीं, लेकिन इलाज के बाद उनकी जान बच गई। (Photo Source: @rakesh_roshan9/instagram) -
गुलशन कुमार
साल 1997 में, टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया। मुंबई के अंधेरी इलाके में एक मंदिर के पास तीन लोगों ने गुलशन कुमार पर हमला किया। कहा जाता है कि गुलशन कुमार ने अंडरवर्ल्ड को एक्सटॉर्शन मनी देने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उनकी हत्या हुई। (Photo Source: T-Series) -
संजय दत्त
साल 1993 में हुए मुंबई दंगों के दौरान, संजय दत्त पर जानलेवा हमला हुआ। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद भी उन्हें कई बार धमकियां मिलती रहीं। कहा गया कि संजय दत्त का अंडरवर्ल्ड से संबंध है, जिसके कारण वह अक्सर विवादों में घिरे रहते थे। (Photo Source: @duttsanjay/instagram)
(यह भी पढ़ें: सैफ अली खान ही नहीं इन बड़े सितारों के घर भी हो चुकी है चोरी)