-
Sahil Khan Birthday: बॉलीवुड में करियर बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं है। यही वजह है कि कई कलाकार कुछ फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं एक्टर साहिल खान।
-
साहिल खान ने अब तक कुल 6 फिल्में की हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टाइल’ से की थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद साहिल रातों-रात फेमस हो गए। जिसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिले।
-
‘स्टाइल’ के बाद वह फिल्म ‘एक्सक्यूज मी’, ‘ये है जिंदगी’, ‘डबल क्रॉस’, ‘अलादीन’ और ‘रामा: द सेवियर’ में नजर आए थे। लेकिन उनकी पहली फिल्म की तरह इन फिल्मों को सफलता नहीं मिली।
-
भले ही ये फिल्में फ्लॉप रहीं लेकिन साहिल के फैंस को उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी फिटनेस पसंद आई। दरअसल, उस समय साहिल बॉडी के मामले में सलमान खान को भी टक्कर देते थे। ऐसे में लगातार 5 फ्लॉप फिल्में देने के बाद साहिल ने फिटनेस इंडस्ट्री में करियर बनाने का फैसला किया।
-
2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘रामा: द सेवियर’ उनकी आखिरी फिल्म थी। ग्लैमर की दुनिया से दूर होने के बाद भी साहिल लग्जरी लाइफ जीते हैं। फिल्मों से दूर रहने के बावजूद आज वह 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
-
दरअसल, साहिल को बॉडी बिल्डिंग में काफी इंटरेस्ट था, इसलिए उन्होंने इसे अपना करियर बना लिया। उन्होंने एक जिम खोला और इसमें सफलता मिलने के बाद उन्होंने फ्रेंचाइजी खोली और एक फिटनेस एंटरप्रेन्योर बन गए। उनका ‘ए लाइफ फिटनेस जिम’ नाम का जिम है, जो मुंबई में फेमस है।
-
एक टाइम पर जिस कॉन्टेस्ट में वो सिर्फ हिस्सा लेना चाहते थे आज वो उसी मुंबई बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के ब्रांड एंबेस्टर भी बन गए। फिटनेस जागरुकता बढ़ाने के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं।
-
इसके अलावा साहिल एक अच्छे बिजनेसमेन भी हैं। उनकी ‘हंक वॉटर’ नाम की मिनरल वाटर कंपनी है, जिससे वो अच्छी खासी कमाई करते हैं। इसके अलावा उन्होंने डिवान न्यूट्रिशन नाम से कंपनी खोली है जो प्रोटीन, क्रिएटिन और मसल गेनर जैसे फिटनेस सप्लीमेंट बेचती है।
-
साहिल देशभर में अपना जिम चलाने के अलावा खुद भी फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं। उनका अपना फिटनेस यूट्यूब चैनल भी है। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
(Photos Source: @sahilkhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बॉयफ्रेंड संग इंटीमेट हुईं ईशा मालवीय, एक्ट्रेस की हरकतों से मां-बाप हुए नाराज)
