-
जब इस शुक्रवार को हैप्पी भाग जाएगी रिलीज हुई, तो बड़ा सवाल यही था कि क्या वह बॉक्स ऑफिस पर रुस्तम के आगे टिक पाएगी? अक्षय कुमार की यह कोर्ट-रूम ड्रामा फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी रफ्तार कम करने को तैयार नहीं है। रुस्तम ने बीते शनिवार को 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी। जबकि अभय देओल, डायना पेंटी और अली फजल जैसे सितारों से सजी 'हैप्पी भाग जाएगी' ने इस शुक्रवार 2.32 करोड़ रुपए बटोरे।
-
हैप्पी भाग जाएगी एक भारत-पाकिस्तान के बीच की लव स्टोरी है। जिसमें अमृतसर से भागी दुल्हन हैप्पी (डायना पेंटी) लाहौर पहुंच जाती है। फिल्म का बजट करीब 18 करोड़ रुपए है।
-
हैप्पी भाग जाएगी को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। इससे फिल्म के विदेश में काराेबार पर कुछ असर तो पड़ेगा।
-
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और आनंद एल राय द्वारा निर्मित फिल्म की लीड कैरेक्टर हैप्पी की कंगना रनोट के तनु वेड्स मनु वाले रोल से तुलना हो रही है।
-
अक्षय कुमार की फिल्में इसी साल 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी हैं।
-
रुस्तम अक्षय कुमार की इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है। फिल्म में इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं।
