-
लोगों में सोशल मीडिया के लिए क्रेज तो अब जग जाहिर है। हर कोई अपनी फोटो को क्लिक करके फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर शेयर करता रहता है। फोटो शेयर करते ही लोग चाहते हैं कि उनकी फोटो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट आएं। इसके लिए सब एक से बढ़कर एक लोकेशन को भी सर्च करते हैं। कोई किसी पार्टी में तो कोई प्लेन में सफर से दौरान फोटो लेता और पोस्ट करता है। वहीं अब लोगों की इस जरूरत को देखते हुए रशियन कंपनियों ने कमाई का एक नया जरिया ढूंढ निकाला है। ये कंपनियां आपको जेट प्लेन के आगे या उस पर बैठकर फोटो क्लिक करवाने का मौका देगी। अब आप लोगों के सामने इंप्रेशन जमाने के लिए प्राइवेट जेट के साथ फोटो क्लिक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ रकम चुकानी होगी। यहां आप अपने दोस्तों के साथ जाएं और अपने फोन से फोटो क्लिक करें, अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करें और लोगों के सामने अपना इंप्रेशन जमाएं। चलिए जानते हैं इस कंपनी के बारे में।
-
'प्राइवेट जेट स्टूडियो' नाम की एक रशियन कंपनी ने कमाई का एक नया तरीका ढूंढते हुए लोगों को एरो प्लेन पर फोटो क्लिक करने की सुविधा मुहैया करवाई है। वह इसके बदले लोगों से पैसा लेंगे।
-
इस जेट प्लेन पर आम लोगों के अलावा ब्रांड फोटोशूट के लिए भी किया जा सकता है। समय के अनुसार आपको इसकी रकम देनी होगी।
-
ये प्लेन गल्फस्ट्रीम G650 है जो मॉस्को में रेंट पर उप्लब्ध है। अगर आपको फोटोशूट के लिए प्लेन नहीं चाहिए तो आप अपने दोस्त के साथ जाकर भी यहां फोटो क्लिक कर सकते हैं इसके लिए आपको लगभग 12000 रुपये देने होंगे। इस प्लेन पर दो घंटे फोटोग्राफी करने के लिए आपको लगभग 16000 रुपये देने होंगे। वहीं वीडियो बनाने के लिए आपको लगभग 32000 रुपये देने होंगे। इस जेट को आप पूरे दिन के लिए भी रेंट पर ले सकते हैं।
-
इस रकम में ये कंपनी आपको मेकअप और हेयर ड्रैसर भी मुहैया कराएगी। जिससे आप और भी स्टाइलिश नजर आएंगे।
-
इस प्लेन में बैठकर कराए फोटोशूट में आप काफी रईस और स्टाइलिश लगने वाले हैं।
-
इस प्राइवेट जेट फोटोशूट के लिए आपको कंपनी को कोटेशन भी भेजनी होगी। जिसके बाद कंपनी आपको फोटोशूट का दिन फिक्स करके बताएगी।
-
प्राइवेट जेट स्टूडियो के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने पर पता चलता है कि लोग इस कंपनी को फोटोशूट के लिए हायर कर रहे हैं।
-
इस प्लेन के सैटअप पर अब कंपनियां अपने ब्रांड के फोटोशूट के लिए इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं।
-
तो आप भी कर लीजिए इस प्राइवेट जेट प्लेन पर फोटो क्लिक करवाने की तैयारी और जमाएं दूसरों पर इंप्रेशन। (All Photo Source: Instagram)
