-
टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। अपने दमदार किरदारों से आज उन्हें घर-घर में पहचान मिली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी के इन सितारों में कई ऐसे कलाकार भी हैं जिन्होंने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। चलिए आइए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में असली पहचान टीवी सीरियल्स से हासिल की।
-
Rupali Ganguly
‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अपने पिता की फिल्म साहेब से की थी। उस समय वो केवल 7 साल की थीं। (Source: @rupaliganguly/instagram) -
Sudhanshu Pandey
टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में अनुपमा के एक्स पति का किरदार निभा रहे एक्टर सुधांशु पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अक्षय कुमार स्टारर फिल्म खिलाड़ी 420 से की थी। (Source: Sudhanshu Pandey/Facebook) -
Ruslaan Mumtaz
बालिका वधू सीजन 2 में कृष मल्होत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर रुसलाम मुमताज ने साल 2007 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘एमपी3- मेरा पहला पहला प्यार’से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया। हालांकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। (Source: Ruslaan Mumtaz/Facebook) -
Anita Hassanandani
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने छोटे पर्दे पर अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपने दमदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अनीता ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2001 में तेलुगू फिल्म ‘नुव्वु नेनु’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। मगर अनीता को फिल्मों से वो पहचान नहीं मिली जो टीवी की दुनिया ने उन्हें दिलाई। (Source: Anita Hassanandani/Facebook) -
Dilip Joshi
तारक महता का उलटा चश्मा में जेठालाल गढ़ाकी भूमिका निभाने वाले एक्ट्र दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी, जिसमें उन्होंने रामू का किरदार निभाया ता। इसके बाद वह ‘हम आपके हैं कौन’, ‘यश’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए थे। (Source: Dilip Joshi/Facebook) -
Rashami Desai
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं रश्मि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की थी। एक्ट्रेस की पहली भोजपुरी फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान’ थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने बैक टू बैक कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया। (Source: Rashami Desai/Facebook) -
Sharad Sankla
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद संकला ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की था। उन्होंने साल 1990 में आई फिल्म ‘वंश’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने चार्ली चैपलिन का किरदार निभाया था, जो लोगों को काफी पसंद आया। इसके बाद उन्होंने ‘बाजीगर’, ‘बादशाह’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। (Source: Sharad Sankla/Facebook) -
Raqesh Bapat
कई फेमस टीवी शो में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके राकेश बापट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, मगर उनकी फिल्में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद राकेश ने ‘मर्यादा: लेकिन कब तक’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की और इस धारावाहिक से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। (Source: Raqesh Bapat/Facebook) -
Ronit Roy
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले रोनित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जान तेरे नाम से की थी। उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इस फिल्म के बाद वह मशीन, लखनऊ सेंट्रल और लवयात्री जासी फिल्मों में भी नजर आए। (Source: Ronit Roy/Facebook) -
Jasmin Bhasin
जैस्मिन भसीन टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने ‘टश्न-ए-इश्क’, ‘दिल से दिल तक’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैस्मिन ने तमिल फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की था। एक्ट्रेस की पहली फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम ‘वानम’ था। (Source: Jasmin Bhasin/Facebook)
(यह भी पढ़ें: मंदिर के अंदर कृति सेनन को Kiss कर घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत, हो रहे ट्रोल)
