-
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने फैंस के साथ वहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी बेटियों के पहले जन्मदिन की काफी सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। (Photo Credit: Rubina Dilaik/Insta)
-
दरअसल, इन दिनों रुबीना अपनी मदरहुड जर्नी को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने पिछले साल नवंबर में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक महीने बाद फैंस के साथ शेयर की थी। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपनी नन्ही परियों का नाम इधा और जीवा रखा। (Photo Credit: Rubina Dilaik/Insta)
-
अब एक्ट्रेस की बेटियां एक साल की हो गई हैं और रुबीना-अभिनव ने परिवार के साथ मिलकर उनका पहला बर्थडे बहुत ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया है। जश्न मनाते हुए कपल ने इसकी एक झलक फैंस को भी दिखाई है। (Photo Credit: Rubina Dilaik/Insta)
Shobhita Dhulipala Haldi: शोभिता धूलिपाला की हल्दी की नई तस्वीरें आईं सामने, पहने मां-दादी के जेवर, सामंथा ने शेयर की Photos -
पहली कुछ फोटोज में रुबीना-अभिनव और उनकी बेटियां नजर आ रही हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी लाड़ली को गोद में लिए खुलकर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। एक तस्वीर में अभिनव भी रुबीना पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। (Photo Credit: Rubina Dilaik/Insta)
-
इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि पवित्र नवंबर… प्यार के 365 दिन, जॉय, क्रेजी हार्मोन, खूबसूरत लम्हें और ढेर सारे उतार-चढ़ाव… हम वास्तव में इन सबके लिए आभारी हैं। E&J ने हमारी लाइफ को प्रचुरता से भर दिया है। (Photo Credit: Rubina Dilaik/Insta)
-
उनके इस पोस्ट पर स्टार्स से लेकर फैंस तक ने प्यार लुटाया है और इधा-जीवा को बर्थडे भी विश किया है। वहीं, इससे पहले भी ये कपल कई मौकों पर अपनी बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहा है। (Photo Credit: Rubina Dilaik/Insta)
-
बता दें कि रुबीना-दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी की थी और शादी के 5 साल बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेटियों का स्वागत किया। वहीं, ये कपल बिग बॉस 14 में भी नजर आया था, जहां अभिनव थोड़े समय में आउट हो गए थे, लेकिन एक्ट्रेस विनर बनकर बाहर आईं। (Photo Credit: Rubina Dilaik/Insta)
कानून के खिलाफ जाकर गुरमीत चौधरी ने की थी देबिना संग सीक्रेट वेडिंग, टीवी के ‘राम’ ने इस वजह से लिया था फैसला