-
बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक का सबसे बड़ा रोल होता है। फिल्मों के म्यूजिक और गाने ही होते हैं जो सबसे पहले लोगों के जहन में बस जाते हैं। लेकिन बॉलीवुड ने हमें ऐसी फिल्में भी दी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं लेकिन उनका म्यूजिक सुपरहिट रहा है। ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, मगर उनके म्यूजिक ने लोगों के दिलों में अलग जगह बना ली।
-
Roy
साल 2015 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और जैकलिन फर्नांडीस स्टारर फिल्म ‘रॉय’बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई थी। मगर इसके गाने चार्टबस्टर साबित हुए थे। इसके ‘गाने तू है कि नहीं’ और ‘सूरज डूबा है यारों’ और ‘चिटिया कलाइयां’ ने लोगें के दिलों में जगह बना ली थी। -
Sanam Teri Kasam
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने मुख्य किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। मगर इस फिल्म के गानें खींच मेरी फोटो और सनम तेरी कसम आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। -
Jhoom Barabar Jhoom
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म झूम बराबर झूम भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, लारा दत्ता और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि इस फिल्म के गाने ‘बोल ना हल्के हल्के’ ने लोगों के दिलों में जगह बना ली। -
Fitoor
आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ स्टार फिल्म फितूर दर्शकों और क्रिटिक्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। लेकिन इसके गानों ‘पश्मीना’ और ‘ये फितूर मेरा’ ने लोगों के दिलों पर राज किया। -
Baar Baar Dekho
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म बार बार देखो भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। हालांकि इसके गाने जैसे ‘काला चश्म’, ‘सौ आसमानों को’ और ‘नच दे ने सारे’ बहुत पॉपुलर हुए और इस फिल्म को इसके गानों से पहचान मिली। -
Krishna Cottage
सोहेल खान स्टारर फिल्म कृष्णआ कॉटेज बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। मगर इसके गानें ‘सुना सुना’ और ‘बेपनाह प्यार है’ आज भी सुनना पसंद करते हैं। -
Lucky: No Time for Love
फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ में मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान और स्नेहा उल्लाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के मौजूद होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकाम रही। मगर इसके गानें ‘जान मेरी जा रही सनम’, ‘चोरी चोरी’ और ‘सुन जरा’ ने लोगों के दिलों में जगह बना ली। -
Khiladi 786
अक्षय कुमार और असिन स्टारर ‘खिलाड़ी 786’ एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म के गानें ‘ओ बावरिया’, ‘लॉन्ग ड्राइव’ और ‘हुक्का बार’ आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में बने ये 8 रीमेक साबित हुए ओरिजिनल फिल्मों से लाख गुना बेहतर)