-

फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल' जो कि साल 2006 में रिलीज हुई थी, के सीक्वल गोलमाल रिटर्न्स और गोलमाल-3 के बाद अब नया सीक्वल "गोलमाल अगेन" रिलीज हो रहा है। जी हां आपने सही सुना है इस फिल्म की शूटिंग 9 मार्च से शुरु हो गई है। इस फिल्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जानने के लिए देखें तस्वीरें-(source: social media)
-
गौरतलब है कि 'गोलमाल अगेन' इस साल 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के मुख्य किरदार हर बार की तरह अजय देवगन ही रहेंगे।(source: social media)
-
अरशद ने लिखा, 'पागलपन की आज (गुरुवार) शुरुआत हो गई है. हमने 'गोलमाल-4' की शूटिंग शुरू कर दी है।'(source: social media)
-
गोलमाल अगेन में अजय देवगन के साथ इस बार नजर आयेंगे प्रकाश राज, सिंघम के बाद पहली बार एकसाथ नजर आयेंगे।(source: social media)
-
कुनाल लिखते हैं कि, 'और एक बार मस्ती की फिर शुरुआत हो गई है।'(source: social media)
-
नील ने एक संदेश में लिखा, 'मस्ती के दौर शुरू हो गया है और ये जारी रहेगा। 'गोलमाल अगेन'। शूटिंग का पहला दिन।'(source: social media)
-
परिणीति ट्वीट किया, 'गोलमाल 1,2,3 और अब 4, चलो अब करके दिखाएं। पिछली फिल्मों के लिए तालियां।'(source: social media)