-
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं। इन्हीं में से एक स्टार है फिल्म में आलिया भट्ट के पिता का किरदार निभा रहे बंगाली एक्टर तोता रॉय चौधरी। (Still From Film)
-
तोता रॉय चौधरी ने अपने लंबे करियर में बंगाली, हिंदी, कन्नड़, तमिल फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘दुरंता प्रेम’ से की थी। (Source: @totaroychoudhury/instagram)
-
मगर उनके करियर को उड़ान मिली फिल्म ‘चोखेर बाली’ से। इन फिल्मों के अलावा वो ‘एकला आकाश’, ‘नमते नमते’, ‘चोतुश्कोण’, ‘बारोमास’, ‘भोकट्टा’ और ‘बिजोया’ में भी नजर आए। (Source: @totaroychoudhury/instagram)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं तोता फिल्मों में नहीं बल्की फौज में भर्ती होना चाहते थे। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कॉलेज के सेकंड ईयर में इंडियन आर्मी जॉइन करने का मन बना चुके थे और सीडीएस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। (Source: @totaroychoudhury/instagram)
-
मगर तोता रॉय चौधरी की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। डायरेक्टर प्रभत रॉय ने उन्हें अपनी फिल्म में एक छोटे से रोल में कास्ट किया था। इसके बाद उनके पास बैक-टू-बैक फिल्मों के ऑफर आने लगे। उन्हें एक्टिंग का चस्का चढ़ चुका था, जिसके बाद वो प्रोफेशनल एक्टर बन गए। (Source: @totaroychoudhury/instagram)
-
तोता ने अपने करियर में कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी हिट फिल्मों में कहानी 2, गोलमाल, कथ्थी, इंदू सरकार, हेलिकॉप्टर ईला, शुभो मुहुर्त, चोखेर बाली शामिल हैं। (Source: @totaroychoudhury/instagram)
-
एक्टिंग के साथ-सात तोता अपनी पर्सनैलिटी और किलर लुक्स की वजह से भी छाए रहते हैं। वहीं बात करें फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की तो इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और तोता रॉय चौधरी के अलावा र्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली और आमिर बशीर भी हैं। (Source: @totaroychoudhury/instagram)
(यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से आलिया भट्ट तक, अगर बॉलीवुड में बनती Oppenheimer तो ये स्टार्स दिखते ऐसे)
