-

करण जौहर ने अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है। उन्होंने इस मौके पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक जारी किया है। उन्होंने इस फिल्म के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला है। (Source: @karanjohar/instagram)
-
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल निभा रहे हैं। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें रणवीर ‘रॉकी’ के रोल में, तो आलिया ‘रानी’ के रोल में नजर आएंगी। (Source: @karanjohar/instagram)
-
इन पोस्टर में रणवीर का लुक तो बहुत ही एनर्जेटिक दिखाई दे रहा है, तो दूसरी तरफ माथे पर बिंदी लगाए आलिया काफी स्वीट लग रही हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (Source: @karanjohar/instagram)
-
बात करें ‘रॉकी’ यानी रणवीर सिंह और ‘रानी’ यानी आलिया भट्ट की तो दोनों ही स्टार्स बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर्स में गिने जाते हैं। दोनों ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों एक्टर्स में सबसे ज्यादा अमीर कौन है। तो चलिए जानते हैं रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की नेटवर्थ क्या है और दोनों में से सबसे ज्यादा अमीर कौन है। (Source: @karanjohar/instagram)
-
आलिया भट्ट ने साल 2012 से 19 साल की उम्र में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। बहुत ही कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया। आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए लगभग 9 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। (Source: @karanjohar/instagram)
-
आलिया फिल्मों के अलावा विज्ञापन, ब्रांड आदि से भी मोटी कमाई करती हैं। इन विज्ञापनों के लिए भी वह लगभग 1 से 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। उनके पास बांद्रा में 32 करोड़ रुपए का बंगला और लंदन में एक आलीशान घर भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट के पास 185 करोड़ से भी ज्यादा की कुल संपत्ति है। (Source: @karanjohar/instagram)
-
वहीं बात करें रणवीर सिंह की तो साल 2010 में उन्होंने फिल्म ‘बैंड बाजा बाराज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी इस पहली फिल्म ने ही उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। रणवीर अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। (Source: @karanjohar/instagram)
-
इसके साथ ही रणवीर विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं। वह एक विज्ञापन शूट करने के लिए वह 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। रणवीर कई शानदार घरों के भी मालिक हैं। मुंबई में उनके पास 8 करोड़ का आलीशान अपार्टमेंट, तो 15 करोड़ का एक सी-फेसिंग फ्लैट है। वहीं गोवा में उनके पास 9 करोड़ से भी ज्यादा कीमत का एक बंगला भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह 245 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं। (Source: @karanjohar/instagram)
(यह भी पढ़ें: एक ही फिल्म में इन एक्टर्स ने निभाया हीरो और विलेन का किरदार, दर्शकों को मिला भरपूर मनोरंजन)