-
हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता के घर चोरी होने् की शॉकिंग जानकारी सामने आई है। उनके घर से हीरे की इयररिंग्स चोरी हो गई थी। पुलिस ने ये इयररिंग्स बरामद कर लिए हैं और साथ ही चोर को भी पकड़ लिया गया है, जो उनके घर का नौकर ही था। लेकिन आपको बता दें सिर्फ अर्पिता ही नहीं, बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे हैं जो चोरी का शिकार हो चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिनके घर चोरों ने डाका डालकर सनसनी मचा दी थी। (Source: @arpitakhansharma/instagram)
-
Kajol
कुछ साल पहले बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और काजोल के घर से 17 सोने की चूड़ियां गायब हो गई थीं। इस मामले में पुलिस ने उनके नौकरों को अरेस्ट किया था, जिनके पास से केवल 4 ही चूड़ियां बरामद हुई थीं। (Source: @kajol/instagram) -
Shilpa Shetty
साल 2013 में शिल्पा शेट्टी के घर से एक महंगा आई पैड और म्यूजिक सिस्टम चोरी करने की वारदात सामने आई थी। (Source: @theshilpashetty/instagram) -
Saif Ali Khan
साल 2014 में सैफ अली खान के खार स्थित प्रोडक्शन हाउस से 11 स्पिलिट AC लेकर चोर रफू चक्कर हो गए थे। (Source: @actorsaifalikhan/instagram) -
Sonal Chauhan
साल 2015 में एक्ट्रेस सोनल चौहान के ग्रेटर नोएडा वाले घर से लगभग 40 लाख रुपए की चोरी की गई थी। कैश के साथ चौर उनकी जूलरी और मिस वर्ल्ड टूरिज्म क्राउन भी उठा ले गए थे। (Source: @sonalchauhan/instagram) -
Sushmita Sen
साल 2012 में एथेंस एयरपोर्ट पर चोर सुष्मिता सेन का सारा सामान लेकर रफा-दफा हो गए। एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी उनके बैग को चुराने वाले का कोई सुराग नहीं मिला। (Source: @sushmitasen47/instagram) -
Amitabh Bachchan
बॉलिवड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के घर से एक बार आठ हजार रुपए की चोरी हुई थी। घटना का पता चलते ही बिग बी के होम गार्ड ने चोर को पकड़ लिया था। चोरी करने वाला शख्स मध्य प्रदेश का रहने वाला था जिसका नाम दीपक केवट बताया गया, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। (Source: @amitabhbachchan/instagram) -
Hema Malini
साल 2010 में एक्ट्रेस हेमा मालिनी के बंगले से 84 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इस केस में पुलिस ने दो सिक्योरिटी गार्ड्स को पकड़ा था, जो एक्ट्रेस के घर की रखवाली किया करते थे। (Source: @dreamgirlhemamalini/instagram)
(यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास को लेकर बोला बड़ा झूठ, लाई डिटेक्टर टेस्ट से सामने आया सच)