-
रितेश देशमुख ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर उन्हें अपनी पत्नी जेनेलिया से एक स्पेशल गिफ्ट मिला है। जेनेलिया ने रितेश को एक ऐसी कार गिफ्ट की है जो पूरे भारत में उनके अलावा सिर्फ एक शख्स के पास ही है। जेनेलिया ने रितेश को टेस्ला मॉडल एक्स गिफ्ट की है। रितेश ने ट्विटर पर इस कार के साथ पिक्चर शेयर करते हुए लिखा जेनेलिया जानती है कि कैसे 40 साल के बर्थडे बॉय को 20 साल का अनुभव कराया जाता है। ये कार अब तक भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है। आगे की स्लाइड्स में देखिए ये कार की खूबियां…
देश के एक बड़े कारोबारी ने सबसे पहले इस कार को अमेरिका से मंगवाया है। ये कार अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है जिस कारण देखिए इस बैनर पर लिखा है कि 'भारत में पहला टेस्ला वाहन' लिखा है। -
अमेरिकन कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार में एक साथ सात लोगों के बैठने की व्यवस्था है। कार के पीछे के दरवाजे जिस तरह से ऊपर की ओर खुलते हैं वो इस कार के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं।
-
इस कार के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक एक बार चार्ज करने के बाद यह 500 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही जीरो से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 2.9 सेकेंड में पकड़ सकती है।
-
जेनेलिया और रितेश ने साल 2012 में शादी की थी। उन्हें दो बच्चे हैं।
-
जेनेलिया और रितेश ने साल 2003 में फिल्म सनम तेरी कसम से फिल्मी सफर की शुरूआत की थी। इसके अलावा वो मस्ती और तेरे नाल प्यार हो गया में भी साथ नजर आ चुके हैं।
-
रितेश और जेनेलिया अपने बच्चों के साथ।