-
एक्टर रितेश देशमुख और पत्नी जेनेलिया डिसूजा को एक साथ देखा गया है। यह कपल हालही में दोबारा से पेरेंट्स बना है। जेनेलिया ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। कुछ दिन पहले रितेश ने अपने छोटे बेटे रियान की ट्वीटर पर तस्वीर शेयर की थी। वहीं एक्टर सनी देओल और प्रीति जिंटा को भी साथ में देखा गया है। दोनों अपनी आने वाली मूवी भैयाजी सुपरहिट में साथ काम कर रहे हैं। प्रीति लंबे समय के बाद बिग स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
-
रितेश ने कैजुअल सफेट टीशर्ट और ट्राउजर पहना हुआ था, जबकि जेनेलिया ने ग्रे कलर की ड्रेस पहनी हुई थीं। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
-
सनी देओल और प्रीति जिंटा साथ में भैयाजी सुपरहिट में काम कर रहे हैं। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
-
प्रीति जिंटा टीशर्ट और जिंस में नजर आईं। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
-
सनी देओल हमेशा सिंपल रहना पसंद करते हैं। इस तस्वीर में वे थोड़ा स्टाइलिश दिख रहे हैं। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)
-
प्रीति लंबे समय के बाद बड़ी स्क्रीन पर लौट रही हैं। (Photo Source: Indian Express/Varinder Chawla)