-
बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुकी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की एक एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जिनकी मेरेटल लाइफ बेहद खराब रही है। एक नहीं चार शादियां करने वाली ये एक्ट्रेस जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस को बॉलीवुड में लाने वाले राज कपूर (Raj Kapoor) थे। ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘हिना’से पहचान बनाने वाली जेबा के करियर का ग्राफ तो हाई रहा, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी नहीं रही। जेबा ने एक्टर जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के अलावा सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) से भी शादी की थी, लेकिन ये शादियां भी नहीं चलीं।
-
ज़ेबा बख्तियार ने बॉलीवुड में राज कपूर साहब फिल्म ‘हिना’ से साल 1991 में डेब्यू किया था। (<a href=”https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-stars-who-have-been-married-three-to-four-times/1694067/ “> बॉलीवुड के इन स्टार ने की है तीन शादियां, 70 की उम्र में चौथी बार लिए थे इस एक्टर ने फेरे</a> )
-
ज़ेबा के पिता याह्या बख्तियार पाकिस्तान के एक बड़े पॉलिटिशियन थे, वहीं उनकी मां हंगरी से थीं। ज़ेबा की पहली शादी सलमान वल्लियानी से हुई थी, लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं और दोनों का तलाक हो गया था।
-
इसके बाद ज़ेबा बख्तियार ने दूसरी शादी एक्टर जावेद जाफरी से की, लेकिन ये भी शादी लंबी नहीं चली और तलाक हो गया।(<a href=” https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/salman-khan-father-salim-khan-aamir-khan-pankaj-kapoor-and-these-stars-first-and-second-wife-have-friendly-relationship/1737184/”> सौतन होकर भी बॉलीवुड की ये सेलेब्रिटीज हैं एक-दूसरे की दोस्त, एक ने पति की खुद कराई थी शादी </a> )
-
इसके बाद जेबा की जिंदगी में सिंगर अदनान सामी की एंट्री हुई। ज़ेबा ने तीसरे शादी अदनान सामी से की और इनसे इनका एक बेटा अजान सामी हुआ।
-
जेबा और अदनान सामी की शादी भी लंबी नहीं चलती और उनका भी तलाक हो गया। हालांकि जेबा से अलग होने के बाद अदनान डिप्रेशन तक में आ गए थे। उनका वेट भी बहुत बढ़ गया था। (<a href=” https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hema-malini-zeenat-aman-soni-razdan-and-these-actresses-have-also-become-second-wife/1737761/ “> एक्ट्रेसेस जो बन गईं दूसरी पत्नी, लेकिन नहीं लेने दिया था पति को पहली पत्नी से तलाक </a> )
-
इसके बाद जेबा की जिंदगी में पाकिस्तानी शख्स सोहेल खान आए और दोनों ने निकाह कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज़ेबा बख्तियार इन दिनों पाकिस्तान में ही रहती हैं और सोहेल से अलग हो चुकी हैं। (All Photos: Social Media)
