फिल्म मसान के जरिए देश-विदेश में अपनी अहम पहचान बना चुकी अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा अब पूजा भट्ट की फिल्म कैबरे में नजर आयेंगी। इस फिल्म में ऋचा एक पूरी तरह अलग लुक में नजर आयेंगी। इससे पहले वो कभी भी ऐसे किसी लुक में नहीं नजर आई है। फिल्म में वो छोटे शहर की देसी कैबरे डांसर बनी हैं। हाल ही रिचा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें रिचा चड्ढा की सबसे हॉट एंड सेक्सी लुक की तस्वीरें हैं। बता दें कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म कैबरे की शूटिंग शुरू हो गई है और साथ ही पहली तस्वीरें भी देखने को मिली हैं। कथित तौर पर फिल्म को हेलन के जीवन पर आधारित बताया जाता है, लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। फिल्म के लिए रिचा ने जमकर मेहनत भी की है। इस फिल्म को पूजा भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। पूजा भट्ट ने तो कहा है कि 'फिल्म में रिचा का किरदार बहुत मजबतू है। वो ही फिल्म की हीरो है, वही फिल्म की पूरी आत्मा रिचा ही हैं।' इसे कौस्तव नारायण नियोगी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में गुलशन देवैया भी उनके साथ नजर आएंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही खबरें आई थीं कि एक सीन के दौरान सिगरेट पीने पर बीमार पड़ गई थीं। इसका कारण था कि वो आमतौर पर सिगरेट नहीं पीती हैं। बीमार होने के कारण रिचा को शूटिंग से ब्रेक भी लेना पड़ा था। लेकिन अब उनकी सेहत ठीक है। -
इस फिल्म के साथ क्रिकेटर एस. श्रीसंत भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं।
पूजा ने कहा 'फिल्म किसी से भी प्रेरित नहीं है। यह सेलेब्रेटिज और इंडस्ट्री में होने वाले फंक्शन से संबंधित हैं। ऐसे में फिल्म केवल जीवन से ही प्रेरित हैं। :
