-
ऋचा चड्ढा की फिल्म कैबरे का टीजर रिलीज को चुका है। 1.27 मिनट के टीजर में ऋचा काफी बोल्ड नजर आईं हैं। (Photo Source: Youtube)
-
टीचर में एक डांसर की लव, लाइफ, डांस और डेथ की कहानी दिखाई गई है। टीचर की टैगलाइन Ride the wave of pleasure है। (Photo Source: Youtube)
फिल्म में ऋचा ने कैबरे डांसर की भूमिका निभाई है और इसमें डांस और हॉटनेस की भरपूर डोज देखने को मिलेगी। उनके साथ फिल्म में गुलशन देवैया भी दिखाई देंगे। (Photo Source: Youtube) -
6 मई की रिलीज होने वाली फिल्म में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत भी नजर आएंगे। (Photo Source: Youtube)
-
सूत्रों के मुताबिक फिल्म हेलन की जिंदगी पर आधारित है। हालांकि, अभी तक फिल्म की टीम ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। (Photo Source: Youtube)
-
फिल्म की प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मूवी के टीचर का वीडियो शेयर किया है। (Photo Source: Youtube)
-
अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा की इस फिल्म की पहले भी कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिनमें कुछ इस तरह नजर आईं थीं ऋचा। (Photo Source: Youtube)
-
टीजर में कुछ यूं नजर आईं ऋचा चढ्ढा (Photo Source: Youtube)
-
फिल्म में आपको बोल्डनेस की सुपर डोज देखने को मिलेगी। (Photo Source: Youtube)
-
ऋचा चढ्ढा की बोल्ड तस्वीर (Photo Source: Youtube)
-
ऋचा चढ्ढा की बोल्ड तस्वीर (Photo Source: Youtube)
-
