-
ऋचा चड्ढ ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के शूटिंग शुरू कर दी है। ये उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है, जिसका नाम ‘आइना’ है। सोर्स- therichachadha/insta
-
ऋचा इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए पिछले हफ्ते लंदन गई थीं। यह एक इंडो-ब्रिटिश प्रोजेक्ट है जिसमें ऋचा क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया फेम विलियम मोसले के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। सोर्स- therichachadha/insta
-
एक एक ड्रामा फिल्म है, जो वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है। लंदन शेड्यूल के बाद फिल्म की शूटिंग सितंबर में भारत के विभिन्न स्थानों पर की जाएगी। सोर्स- therichachadha/insta
-
ऋचा इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म से पहले उन्होंने हॉलीवुड की कई इंटरनेशनल फिल्में ठुकराई थीं। सोर्स- therichachadha/insta
-
ऋचा को जब ‘आइना’ ऑफर हुई तो उन्होंने इसके लुए तुरंत हां कह दिया। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। फिल्म की शूटिंग यूके और भारत में की जाएगी। सोर्स- therichachadha/insta
-
ऋचा ने ‘फुकरे 3’ की शूटिंग पूरी कर ली है, जहां वह भोली पंजाबन की भूमिका निभा रही हैं जो इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है। सोर्स- therichachadha/insta
