-
फिल्म में चाहे कोई कैसा भी किरदार निभाए लेकिन हर किसी को पसंद हीरो ही होता है। लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी हसीनाओं की कमी भी नहीं जिनका दिल नायक के लिए नहीं बल्कि खलनायक के लिए धड़का। परदे पर खूंखार नजर आने वाले ये विलेन्स असल जिंदगी में सादगी भरा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। शायद यही वजह रही होगी की इन एक्ट्रेसेस न फिल्मी हीरो नहीं बल्कि फिल्मी विलेन्स को अपना जीवन साथी चुना है। तो चलिए जानते उन एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने विलेन से शादी की है।
-
Shivangi Kolhapure
शिवांगी कोल्हापुरे बॉलीवुड के फेमस एक्टर शक्ति कपूर की पत्नी हैं। शक्ति कपूर अपने जमाने के जाने माने विलेन रहे हैं जिनके नाम से ही लड़कियां कांप उठती थीं। शिवांगी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शक्ति कपूर से शादी की थी। (Source: shaktikapoor/instagram) -
Ashwini Kalsekar
एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर ने एक्टर मुरली शर्मा शादी की है। मुरली शर्मा फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव किरदार में दिखाई देते हैं। अपने शानदार काम के लिए मुरली बेस्ट विलेन के लिए नंदी अवॉर्ड, बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए सीमा अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। (Source: Ashwini Kalsekar/Facebook) -
Renuka Shahane
रेणुका शहाणे ने एक्टर आशुतोष राणा से शादी की है। वो फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। वह ‘दुश्मन’, ‘संघर्ष’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं। (Source: renukash710/instagram) -
Kratika Sengar
‘रानी लक्ष्मीबाई’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ जैसे कई सुपरहिट धारावाहिकों में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने निकितन धीर से शादी की है। निकितन धीर वही हैं, जिन्होंने फिल्म ‘मिशन इस्तान्बुल’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘दबंग 2’ और ‘रेडी’ जैसी कई फिल्मों में विलेन के किरदार निभाया है। (Source: Kratika Sengar/Facebook) -
Pooja Batra
एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने नवाब शाह से शादी की है जो कई फिल्मों में विलेन का रोल निभा चुके हैं। नवाब ‘डॉन 2’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं। (Source: Pooja Batra/Facebook) -
Nivedita Bhattacharya
एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्य ने बॉलीवुड एक्टर के के मेनन से शादी की है। के के मेनन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। (Source: @niveditabhattacharya.official/instagram) -
Zarina Wahab
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। फिल्म की शूटिंग के खत्म होने तक दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे और शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों की शादी करके खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। बता दें, आदित्य पंचोली बॉलीवुड की कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं। (Source: Zarina Wahab/Facebook) -
Bina Rai
पर्दे पर बड़े ही खूंखार खलनायक की भूमिका निभाने वाले प्रेमनाथ की शादी एक्ट्रेस बीना राय से हुई थी। इन दोनों की लव स्टोरी के चर्चे आज तक फिल्म इंडस्ट्री में होते हैं। शादी के बाद दोनों अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। (Source: @BombayBasanti/twitter)