-
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा न सिर्फ पर्दे पर शानदार कलाकार रही हैं, बल्कि रियल लाइफ को भी उन्होंने बखूबी जिया है। उनकी खूबसूरती के लोग कायल रहते हैं, मगर एक वक्त था जब इंडस्ट्री में उन्हें अपने लुक्स को लेकर खूब भला बुरा सुनना पड़ा था। (Photo-Indian Express)
-
कबीर बेदी ने इंटरव्यू में रेखा को लेकर बात की थी और बताया था कि अपने करियर की शुरुआत में कैसे वो बॉडी शेमिंग झेलती थीं। इसके साथ ही उन पर कई तरह के आरोप भी लगे।(Photo-Indian Express)
-
1985 में सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में रेखा ने भी कहा था कि उन्हें मोटा होना बदसूरत कहा जाता था। (Photo-Indian Express)
-
रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी और शादी के कुछ महीने बाद ही उनके पति ने आत्महत्या कर ली थी, इसका आरोप भी रेखा पर ही लगा था। मुकेश अग्रवाल की मां ने रेखा को डायन का टैग दिया था। (Photo-Indian Express)
-
पति के निधन के बाद भी रेखा की मांग में सिंदूर देखा जाता है और इसके लिए उनके चरित्र पर उंगली उठती हैं, लोगों का कहना है कि वो अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं, लेकिन रेखा का कहना है कि जिस जगह से वो ताल्लुक रखती हैं, वहां सिंदूर लगाना आम बात है। (Photo-Indian Express)
-
हालांकि रेखा इन बातों पर ध्यान नहीं देते हुए आगे बढ़ती रहीं और आज लोग उनकी खूबसूरती के कायल हैं। (Photo-Indian Express)