-
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा इन दिनों इंटरनेशनल मैगजीन के लिए कराए गए फोटो शूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फोटोशूट में 68 साल की रेखा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (Source: Rekha/Facebook)
-
उन्होंने मैगजीन को पोज देने के अलावा अपनी लाइफ और करियर पर भी खुलकर बात की है। रेखा ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने 2014 के बाद से यानी लगभग 9 सालों से कोई फिल्म क्यों साइन नहीं की है। (Source: Rekha/Facebook)
-
जब इंटरव्यू में रेखा से पूछा गया कि वह साल 2014 के बाद से किसी प्रोजेक्ट में नजर क्यों नहीं आईं। तो इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “चाहे मैं फिल्मों में दिखूं या नहीं, मैं कभी फिल्मों से दूर नहीं हो पाऊंगी।” (Source: Rekha/Facebook)
-
रेखा ने कहा, “मुझे जो पसंद है उसे फिर से जीने के लिए मेरे पास अपनी यादें हैं। जब समय सही होगा, तो सही प्रोजेक्ट मुझे मिल जाएगा। मेरा व्यक्तित्व मेरा अपना है, लेकिन मेरा सिनेमाई व्यक्तित्व देखने वालों की नजर में है।” (Source: Rekha/Facebook)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इसलिए मुझे कहां रहना है और कहां नहीं, ये मैंने खुद के लिए चुना है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे जो पसंद है उसे चुनने का अधिकार मिला और ना कहने की लग्जरी भी।” (Source: Rekha/Facebook)
-
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या जब आप किसी से या किसी चीज से बहूत प्यार करते हैं, तो क्या प्यार गायब हो जाता है? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं, एक बार रिश्ता जुड़ गया तो वो हमेशा के लिए होता है।” (Source: Rekha/Facebook)
-
रेखा ने आगे कहा, “कभी-कभी हम ज्यादा चाहते हैं और कभी-कभी जो मिलता है वो काफी होता है। यह बात मेरे काम पर भी लागू होती है।” (Source: Rekha/Facebook)
-
रेखा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुपर नानी’ में मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थीं। इसके बाद वह फिल्म ‘शमिताभ’ और ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आईं। भले ही रेखा इन दिनों फिल्मों में नहीं दिख रही हैं लेकिन वह इवेंट्स, बॉलीवुड पार्टीज और रियलिटी शोज में जरूर नजर आती हैं। (Source: Rekha/Facebook)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ इमरान हाशमी ही नहीं, इन स्टार्स को भी मिल चुका है सीरियल किसर का टैग)