-
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है कि यह चकाचौंध भरी हुई दुनिया है। इस चकाचौंध से प्रभावित हुए बिना रह पाना बड़ा कठिन है। कई बार ऐसा भी देखने में आया है कि इसकी चमक-दमक के चक्कर में कई लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। जिस तरह से बॉलीवुड फिल्मों में परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते रहे हैं, वे कई बार इसके सितारों के निजी जीवन में भी पेश आए हैं। कुछ शख्सियतों ने बॉलीवुड का हिस्सा बनने के लिए परिवार से बगावत कर दी, तो कुछ बॉलीवुड फैमिली के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई काफी लंबी खींच गई। अगर आपको लग रहा हो कि ये लड़ाई-झगड़े बॉलीवुड के छोटे-मोटे सितारों के परिवार में होते होंगे तो आप गलत हैं। इन पारिवारिक कलह से कंगना रनौत और रेखा से लेकर आमिर खान तक नहीं बच पाए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन घटनाओं के बारे में। (All Photos: Instagram)
-
कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता रहा है। कंगना के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वे बॉलीवुड में काम करें। कंगना ने बताया था कि एक बार उनके पिता ने उन्हें चाटा मारा था। इस पर उन्होंने पिता को जवाब दिया था, "अगर दोबारा आपने मुझे मारा तो मैं भी आपको मारूंगी।"
-
मल्लिका शेरावत के परिवार वाले इस बात के लिए राजी नहीं थे कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में आएं। मल्लिका के इस फैसले से उनके पिता का काफी नाराज हुए थे।
-
बब्बर परिवार में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अभिनेता से नेता बने राज बब्बर के दोनों बेटों आर्य और प्रतीक के बीच मनमुटाव हो चुका है। आर्य ने टाइम्स ऑफ इंडिया में एक लेख के जरिए प्रतीक को इस बात के लिए फटकार लगाई थी कि वे मीडिया में पिता की कुछ ज्यादा ही बुराई करते हैं।
-
अमीषा पटेल के अपने माता-पिता से रिश्ते अच्छे नहीं रहे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमीषा ने अपने पेरेंट्स पर उनके साथ फाइनेंशियल धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया और उन पर केस कर दिया था।
-
एक्ट्रेस रेखा तमिल स्टार जेमिनी गणेशन की बेटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेमिनी ने कभी भी रेखा को अपनी बेटी की तरह प्यार-दुलार नहीं दिया। कहा यह भी जाता है कि उन्होंने रेखा को अपनी बेटी मानने से ही इनकार कर दिया था।
-
सुरवीन चावला के घर वाले इस बात के लिए तैयार तो हो गए थे कि वो फिल्मों में काम करें। लेकिन वे नहीं चाहते थे कि सुरवीन 'हेट स्टोरी' जैसी बोल्ड फिल्मों में नजर आएं।
-
आमिर खान और उनके छोटे भाई फैसल खान के बीच की लड़ाई से कई लोग परिचित हैं। फैसल ने कुछ समय पहले आमिर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें अपने घर में कैद करके रखा था। उस समय फैजल मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। इसी के चलते उन्होंने कहा उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताकर दवाइयां लेने को मजबूर किया जा रहा था।
-
आशा भोसले और लता मंगेशकर के बीच भी विवाद हो चुका है। इंडिया न्यूज के मुताबिक आशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लता नहीं चाहती थीं कि उनकी शादी गणपात्रो भोसले से हो।
-
धर्मेंद्र को दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के रिश्ते भी एक समय काफी खराब हुआ करते थे। हालत यह थी कि दोनों एक-दूसरे को देखने तक के लिए नहीं तैयार थे।
-
उदित नारायण ने अपने बेटे के करियर को आगे ले जाने में काफी मदद की है। लेकिन एक महिला द्वारा खुद को उदित की पत्नी बताए जाने के बाद इनके रिश्ते थोड़े खराब हो गए थे।
