-
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इन एक्ट्रेसेस ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आज भी ये एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से लोगों को दीवाना बना देती हैं।
-
इन एक्ट्रेसेस की खूबसूरती और फैशन सेंस उम्र के साथ भी बरकरार है। चलिए आपको ऐसी कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जो आज भी बहुत खूबसूरत हैं और अपने फैशन सेंस से अपनी बेटियों को भी मात देती हैं।
-
Shweta Tiwari
श्वेता तिवारी को टीवी की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी एक एक्ट्रेस हैं। पलक तिवारी अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं। लेकिन श्वेता तिवारी आज भी 43 की उम्र के बावजूद अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से लोगों को दीवाना बना देती हैं। (Photo Source: @shweta.tiwari/instagram) -
Raveena Tandon
रवीन टंडन भी ब्यूटी से लेकर फैशन सेंस के मामले में चर्चा में रहती हैं। उनकी बेटी राशा थडानी भी काफी फैशनेबल हैं। राशा जल्दी ही एक्टिंग डेब्यू कर सकती हैं। वहीं बात करें फैशन की बात करें तो राशा से ज्यादा रवीना टंडन आज भी काफी ज्यादा फैशनेबल हैं। (Photo Source: @officialraveenatandon/instagram) -
Kajol
49 साल की काजोल ने खुद को काफी मेंटेन करके रखा है और खूबसूरती और फैशन के मामले में वह अपनी बेटी निसा देवगन से ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। (Photo Source: @kajol/instagram) -
Bhagyashree
53 साल की भाग्यश्री आज भी बेहद खूबसूरत हैं। उनकी बेटी अवंतिका दसानी भी एक एक्ट्रेस हैं। लेकिन आज भी भाग्यश्री न सिर्फ अपनी बेटी से ज्यादा फैशनेबल हैं, बल्कि इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी से ज्यादा फैन फॉलोइंग भी है। (Photo Source: @bhagyashree.online/instagram) -
Madhoo Shah
54 साल की एक्ट्रेस मधु शाह ने आज भी खुद को काफी फिट रखा है। उनकी दो बेटियां हैं, केया शाह और अमेय शाह। अपनी बेटियों के साथ-साथ एक्ट्रेस भी काफी फैशनेबल हैं। (Photo Source: @madhoo_rockstar/instagram)
