-
बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' रवीना टंडन बनने जा रही हैं पाकिस्तानी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
चौंक गए ना…जी हां, 90 दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन पाकिस्तान की भूतपूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के किरदार में नज़र आएंगी।
-
पाकिस्तान की भूतपूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की साल 2007 में हत्या कर दी गई थी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
बहुत जल्द ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर बनने जा रही है फिल्म जिसके लिए पहले 'डर्टी गर्ल' विद्या बालन का नाम सामने आया था लेकिन अब खबर यह सुनने के लिए मिल रही है कि यह किरदार रवीना टंडन को मिल गया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
सूत्रों की मानें तो 'कुछ दिन पहले रवीना ने एक नए स्क्रिप्ट राइटर से मुलाकात की जिसने रवीना को पूरा विषय विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और पसंद भी की। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
रवीना टंडन अपने इस रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
