-
90 के दशक की मशहूर और सुपरहिट एक्ट्रेस रवीना टंडन लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। फिल्मों से दूर रहकर वे अपने परिवार की ओर ध्यान दे रही हैं। लेकिन रवीन टंडन को एक तस्वीर उन्हें लाइनलाइट में ले आई है। जी हां, बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल ने एक अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे खलनायक संजय दत्त के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के जरिए रवीना ने अपने बीते दिनों को याद किया यानी एक बार फिर उनके जेहन में पुाराने दिन ताजा हो गए। रवीना की ओर से शेयर की गई ये तस्वीर फिल्म जमाने से क्या डरना की है। इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त के साथ काम किया था। रवीना ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मेरी पहली फिल्म संजय दत्त के साथ जमाने से क्या डरना, मेरे सबसे पसंदीदा एक्टर हमेशा सुपर एंटरटेनिंग एंड सुपर फन।'
-
रवीना का नाम 90 की दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस में शुमार है। वे एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनका बॉलीवुड कोई गॉडफादर नहीं है। उन्होंने अपने मुकाम पर सफलता हासिल की है। बीते दौर की फिल्म 'जमाने से क्या डरना' संजय दत्त और रवीना का ग्लैमरस अंदाज हर किसी को कायल कर देगा।
-
बॉबी राज के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जमाने से क्या डरना' 1994 में आई थी। इस फिल्म में रवीना टंडन, संजय दत्त के साथ कई नामचीन कलाकारों शक्ति कपूर, रजा मुराद और जॉनी लीवर भी नजर आए थे। आपको बता दें कि रवीना टंडन ये भी खुलासा किया था एक वक्त में जब वह बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित थीं। रवीना ने यह खुलासा अपनी अगली फिल्म 'शब' के प्रचार के दौरान किया था।
-
बता दें कि रवीना और संजय ने 'क्षत्रिय', 'विजेता' और 'एल.ओ.सी कारगिल' जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'शब' के बारे में रवीना ने बताया कि यह रिश्तों पर आधारित बेहद संवेदनशील फिल्म है।
-
फिल्म 'शब' के प्रचार के लिए एक साक्षात्कार के दौरान जब रवीना से उनके पंसदीदा कलाकारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय-समय पर उनकी पसंद बदलती रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'बचपन में मैं ऋषि कपूर की प्रशंसक थीं और जब बड़ी हुई तो संजय दत्त की तरफ आकर्षित थी। मैंने उनके साथ सात फिल्मों में काम किया है।
-
उन्होंने कहा था कि मैं उनके साथ काम करने के दौरान काफी डरी रहती थी क्योंकि मैं यकीन ही नहीं कर पाती थी कि मैं वास्तव में उस शख्स के साथ फिल्म में काम कर रही थी, जिसका पोस्टर मेरे कमरे की दीवारों पर लगा हुआ था।'

बता दें कि रवीना और संजय ने 'क्षत्रिय', 'विजेता' और 'एल.ओ.सी कारगिल' जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म 'शब' के बारे में रवीना ने बताया कि यह रिश्तों पर आधारित बेहद संवेदनशील फिल्म है। 
रवीना ने बताया कि अलग-अलग चीजें करना और विविधतापूर्ण किरदार करना उन्हें खुशी देता है और उत्साहित करता है। रवीना ने कहा, 'मैं अधिकतर विविधतापूर्ण किरदार निभाने की कोशिश करती हूं। मैं वह चीजें करना पसंद करती हूं जो बतौर कलाकार मुझे चुनौती देती हैं और जिन्हें मैंने पहले कभी नहीं किया हो।' उन्होंने बताया कि फिल्म 'मातृ' के बाद मुझे आप ग्लैमरस और नकारात्मक किरदार में देखेंगे।