-
रवीना टंडन की बेटी राशा ने हाल ही में ग्रेजुशन कंप्लीट की है। बेटी की ग्रेजुशन सेरेमनी में रवीना टंडन भी शामिल हुई थीं। एक्ट्रेस ने इस कार्यक्रम की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। (फोटो-इंस्टाग्राम officialraveenatandon)
-
रवीना ने ग्रेजुशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में इसे प्राउड मोमेंट बताया है। ( (फोटो-इंस्टाग्राम officialraveenatandon))
-
एक तस्वीर में नीता अंबानी राशा को ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट देते हुए नजर आ रही हैं। (फोटो-इंस्टाग्राम officialraveenatandon)
-
जिस दिन राशा की ग्रेजुशन सेरेमनी हुई थी उस दिन भी रवीना ने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिनमें राशा की प्रेजेंज फोटो और बचपन की फोटो शामिल थीं। (फोटो-इंस्टाग्राम officialraveenatandon)
-
रवीना ने बेटी के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, समय बहुत तेजी से निकल जाता है। तस्वीर में रवीना और उनकी बेटी साथ में पोज दे रहे हैं। (फोटो-इंस्टाग्राम officialraveenatandon)
-
राशा 18 साल की हो चुकी हैं। फैंस को उम्मीद है कि अपनी पढ़ाई करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखेंगी। हालांकि राशा का फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है। फोटो-इंस्टाग्राम officialraveenatandon)
-
रवीना की बेटी राशा हुबहू अपनी मां जैसी दिखती हैं। खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं। (फोटो-इंस्टाग्राम officialraveenatandon)