-
हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) का प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में उनके साथ संजय दत्त, अरशद वारसी, तुषार कपूर, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी जैसे कई सारे सितारे नजर आ रहे हैं। रवीना टंडन (Raveena Tandon) अक्षय के साथ 19 सालों बाद फिर से स्क्रीन शेयर कर रही हैं। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
इन सबके बीच रवीना टंडन ने हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ में बतौर गेस्ट हिस्सा लिया था। शो में बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों के कई किस्से याद किया। (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ के ‘टिप-टिप बरसा’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया है। दरअसल, शो में कंटेस्टेंट शिवांशु सोनी और कोरियोग्राफर विवेक चाचेरे ने इसी गाने पर परफॉर्म किया था, जो एक्ट्रेस को काफी पसंद आया। (Still From Film)
-
वहीं इस गानें की शूटिंग के दौरान उनके साथ हुई घटना को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, “इस गाने की शूटिंग कंस्ट्रक्शन साइट पर हो रही थी। मैं नंगे पैर थी और वहां बहुत सारी कीलें पड़ी हुई थीं।” (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “वो कीलें मेरे पैरों में चुभ गई थी, जिसकी वजह से मुझे काफी चोटें आईं। फिर मुझे टिटनेस का इंजेक्शन भी लगवाना पड़ा। सिर्फ यही नहीं, बारिश में भीगने की वजह से मैं बहुत बीमार भी पड़ गई थी।” (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “जो स्क्रीन पर पर आप ग्लैमर देखते हैं उसकी हकीकत कुछ और होती है। रिहर्सल के दौरान हमें कई चोटें आती हैं, मगर फिर भी हम अपना काम करते रहते हैं। दर्द में होने के बाद भी हमें हंसते-हंसते काम करते रहना पड़ता है।” (Source: @officialraveenatandon/instagram)
-
बात दें, फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना टंडन के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे। इस फिल्म का गानें टिप टिप बरसा पानी अक्षया और रवीना पर फिल्माया गया था। गाने को देखने से पता चलता है कि यह काफी सेंशुअल है। लेकिन रवीना ने इस गाने को करने के लिए कई शर्तें रखीं और फिर इसे करने के लिए राजी हुई थीं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 19 साल बाद साथ आए अक्षय कुमार और रवीना टंडन, Welcome 3 में दिखेंगी कई सुपरहिट जोड़ियां)