-
बॉलीवुड में हर साल नए चेहरे अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन जब बात स्टार किड्स की आती है, तो उनका डेब्यू हमेशा सुर्खियां बटोरता है। 2025 में भी कई स्टार किड्स बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इनमें कुछ दिग्गज सितारों के बच्चे और रिश्तेदार शामिल हैं, जो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने को तैयार हैं। आइए जानते हैं इस साल डेब्यू करने वाले इन स्टार किड्स के बारे में। (Stills From Film)
-
Rasha Thadani
रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी 2025 में अपनी पहली फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। राशा की यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। (Photo Source: @rashathadani/instagram) -
Aman Devgan
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू करेंगे। राशा के साथ उनकी जोड़ी को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता है। (Photo Source: @aamandevgan/instagram) -
Shanaya Kapoor
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर 2025 में दो बड़ी फिल्मों से डेब्यू कर रही हैं। पहली फिल्म ‘वृषभा’ है, जो एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है, और दूसरी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’। (Photo Source: @shanayakapoor02/instagram) -
Ibrahim Ali Khan
सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान फिल्म ‘सरजमीं’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे। (Photo Source: @iakpataudi/instagram) -
Simar Bhatia
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी 2025 में बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह अपनी पहली फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएंगी। (Photo Source: @simarbhatia18/instagram) -
Ahaan Panday
अनन्या पांडे के चचेरे भाई और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे भी इस साल मोहित सूरी की एक फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं। अहान का यह डेब्यू लंबे समय से चर्चा में है, और उनकी एक्टिंग को लेकर भी फैंस काफी उम्मीदें लगा रहे हैं। (Photo Source: @ahaanpandayy/instagram)
(यह भी पढ़ें: Snow White से How to Train Your Dragon 4 तक, 2025 में सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी ये फिल्में)
