-

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन एक बार फिर से बड़े परदे पर दिखने वाली है। उनकी आने वाली फिल्म लम्बे अरसे बाद बड़े पर्दे पर 'मातृ द मदर' पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर पर गौर किया जाए तो पोस्टर में सिर्फ रवीना कपूर का चेहरा नजर आ रहा है जिस पर कई अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग माँ शब्द लिखे हुए हैं। (source- social media)
-
रवीना इससे पहले रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में नज़र आ चुकी है। रवीना को आखिरी बार इसी फिल्म में देखा गया था। (source- social media)
-
रवीना टंडन ने अनिल थडानी से 2004 में शादी की थी। उन्हें दो बच्चे बेटी राशा और बेटा रणबीर है। जो अब काफी बड़े हो चुके है। जिसके चलते अब रवीना फिल्मों में अब एक बार फिर से कमबैक करने के लिए तैयार है। (source- social media)
-
इतना ही नहीं वो इनदिनों सोनी पर प्रसारित होने वाले शो 'सबसे बड़ा कलाकार' जज कर रही है। खबरों की माने तो उन्होंने इस शो के लिए काफी अच्छी फीस भी मिली है। (source- social media)
-
रवीना ने कुछ दिनों पहले एक न्यूज एंजसी को दिए गए गए इंटरव्यू में कहा था कि मैं शादी होने के बाद भी फिल्मों से जुडी रही। बॉलीवुड में यह कहा जाता है कि शादी करने के बाद अमूमन एक्ट्रेसेज का करियर ख़त्म हो जाता है। हालांकि अब चीजें काफी हद तक बदल गई हैं। (source- social media)
-
फिलहाल रवीना टीवी के माध्यम से अपने फैन्स से जुड़े रहना चाहती है। जिसके चलते अब वो टीवी शो को जज भी करना चाहती हैं। (source- social media)
-
उनकी आने वाली अगली फिल्म की बात की जाए तो मिल रही खबरों के मुताबिक रवीना इस फिल्म में माँ के किरदार में नज़र आ सकती है। (source- social media)