-
80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रति अग्निहोत्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी। 63 साल की एक्ट्रेस ने अपने करियर करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में साउथ इंडियन फिल्मों से की थी।
-
उनकी पहली फिल्म पहली फिल्म ‘पुदिया वरपुकल’ थी जो 1979 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म के सफल होने पर उन्हें और भी फिल्मों के ऑफर आने लगे।
-
साल 1981 में ‘एक दूजे के लिए’ के साथ एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस के पास हिंदी फिल्मों की लाइन लग गई।
-
साउथ से लेकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाली एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री जब अपने करियर के पीक पर थी तब उन्होंने बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से शादी कर ली। 1985 में एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधी थीं।
-
शादी के बाद एक्ट्रेस के पति अनिल वीरवानी ने उनपर फिल्मों में काम न करने का दबाव बनाने लगे। शादी के एक साल बाद एक्ट्रेस ने बेटे तनुज को जन्म दिया।
-
बेटे के जन्म के बाद उनकी जिंदगी में खुशियों की जगह झगड़ों का सफर शुरू हो गया। शायद यही वजह है कि शादी के चार साल बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर से लगभग 13 साल का ब्रेक ले लिया था।
-
एक्ट्रेस और उनके पति के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने आपस में मारपीट करनी शुरू कर दी थी। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह 30 साल तक घरेलू हिंसा का शिकार रही हैं।
-
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वह 30 साल सिर्फ अपने बेटे तनुज की खातिर इतने सालों तक चुप रहीं क्योंकि वो बेटे को किसी भी हाल में झगड़े से दूर रखना चाहती थीं।
-
साल 2015 में रति अग्निहोत्री ने पति अनिल विरवानी के खिलाफ चाकू से मारने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी दर्ज करवाई और तलाक ले लिया था।
(Photos Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा 2024 में पर्दे पर दिखेंगी ये फ्रेश जोड़ियां)
