-
देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा देश के मशहूर बिजनेसमैन में से एक हैं। वह साल 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे और इस दौरान उन्होंने बिजनेस क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए।
-
लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि रतन टाटा ने कभी फिल्म भी प्रोड्यूस की है। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज की गई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु जैसे बड़े स्टार नजर आए थे।
-
बता दें, इस फिल्म का नाम ‘ऐतबार’ था और इस फिल्म को टाटा इंफोमीडिया लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म के डायरेक्शन मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने किया था।
-
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी जिसमें जॉन अब्राहम एक ऐसे प्रेमी की भूमिका में नजर आए थे, जो बिपाशा बसु को पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं।
-
फिल्म में अमिताभ बच्चन बिपाशा बसु के पिता की भूमिका में थे, जो जॉन से उनको बचाते थे। यह 1996 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘फियर’ से इंस्पायर्ड थी।
-
लेकिन हर बार नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले रतन टाटा एक प्रोड्यूसर के तौर पर सफल नहीं हो पाए। दरअसल, फिल्म ‘ऐतबार’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
-
9.50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में सिर्फ 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की और वर्ल्डवाइड केवल 7.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई थी।
(Photos Source: Express Archive)
(यह भी पढ़ें: ये है भारत के टॉप 7 सबसे महंगे स्कूल, सालाना फीस जानकर उड़ जाएंगे होश)
