-
बॉलीवुड को लेकर पिछले कुछ समय से एक अच्छी बात यह कही जा रही है कि यहां पर अब शानदार फिल्में बनने लगी हैं। आज बॉलीवुड में हर जॉनर की फिल्में बन रही हैं। इसका श्रेय ज्यादातर लोग नए डायरेक्टर्स को देते हैं। ये वो डायरेक्टर्स हैं, जिन्होंने लीक से हटकर फिल्में बनाने का साहस दिखाया है। उल्लेखनीय बात यह है कि दर्शकों ने भी अलग तरह की फिल्मों को स्वीकारा है और उनकी अच्छी कमाई करवाई है। एक बेहतरीन फिल्म बनाने में डायरेक्टर का अहम रोल तो होता ही है, लेकिन साथ ही एक्टर्स का काम भी बहुत मायने रखता है। आज बॉलीवुड में कई शानदार एक्टर्स हैं। ये वो एक्टर्स हैं जो अपने किरदार को बेहतर ढंग से निभाने के लिए जुनून की हद तक जाने को तैयार हैं। ये एक्टर्स अपने कैरेक्टर को मूर्त रूप देने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं और भूखा रहना पड़े तो इससे भी पीछे नहीं हटते। हालांकि, जरूरी नहीं है कि इनकी मेहनत हर बार फिल्म को सुपरहिट कराने में कामयाब ही हुई हो। लेकिन इनके जुनून की तो तारीफ करनी ही पड़ेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी डेडिकेशन जानकर आप हैरान हो सकते हैं।
-
नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'रमन राघव 2.0' के अपने किरदार को समझने के लिए एक महीने तक मोटल में रहे थे। उन्होंने बताया था कि इसका उनकी सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ा था।
-
रणदीप हुड्डा की पहचान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर के रूप में है। रणदीप ने फिल्म 'सरबजीत' के लिए 28 दिन में 18 किलो वजन घटा दिया था।
-
फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह के अभिनय की जबरदस्त प्रशंसा हुई थी। रणवीर को फिल्म में एक शॉट परफेक्ट देने के लिए 24 थप्पड़ खाने पड़े थे।
-
फिल्म 'बाहुबली' की ग्रैंड सफलता में एक्टर प्रभास का अहम योगदान था। प्रभास ने इस रोल के लिए लगातार 600 दिन तक मेहनत की थी।
-
राजकुमार राव ने फिल्म 'ट्रैप्ड' के अपने किरदार को परफेक्ट लुक देने के लिए ब्लैक कॉफी और दो गाजर खाकर 22 दिन गुजारे थे। उन्होंने कहा था कि वह अपने किरदार के भूखे होने को महसूस करना चाहते थे।
-
आलिया भट्ट भी जुनून के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने अपनी अगली फिल्म 'गली बॉयज' के लिए चोटिल कंधे के साथ कई सीन शूट किए हैं।
-
विनीत कुमार सिंह हाल ही में फिल्म 'मुक्काबाज' में नजर आए थे। विनीत ने मुक्काबाज का लुक पाने के लिए जबरदस्त हार्ड वर्क किया था।