-
बॉलीवुड में ऐसे कई परिवार हैं जो सालों से सिल्वर स्क्रीन पर राज कर रहे हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई फेमस एक्टर और एक्ट्रेसेस हैं जो इन बॉलीवुड के बड़े परिवारों में जन्में थै। मगर बहुत कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार और भी हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा कि वो एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। चलिए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जो एक दूसरे के रिश्तेदार हैं।
-
रानी मुखर्जी और सिमी गरेवाल के बीच भाभी-ननद का रिश्ता है। सिमी आदित्य चोपड़ा की चचेरी बहन हैं।
-
रणवीर सिंह और सोनम कपूर कजिन हैं। रणवीर के दादा और सोनम की नानी भाई-बहन हैं।
-
एक्ट्रेस साधना करीना और करिश्मा कपूर की मौसी हैं। एक्ट्रेस साधना के पिता और एक्ट्रेस बबिता के पिता हरि शिवदासानी सगे भाई थे। करीना और करिश्मा बबिता की बेटियां हैं।
-
रानी मुखर्जी और काजोल अयान मुखर्जी की कजिन सिस्टर्स हैं। वहीं, रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी और काजोल के पिता सोमू मुखर्जी कजिन ब्रदर हैं। वहीं अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी और काजोल के पिता दोनों रियल ब्रदर्स हैं।
-
अदिति राव हैदरी और किरण राव भी कजिन सिस्टर्स हैं। अदिति के परनाना जे.रामेश्वर राव किरण के दादा थे।
-
करण जौहर की मां हीरू जौहर, आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा की सगी बहन हैं। इस तरह से करण और आदित्य कजिन ब्रदर्स हुए।
-
श्रद्धा कपूर के नाना और लता मंगेशकर कजिन हैं, यानी श्रद्धा की मां शिवांगी कपूर लता मंगेशकर की भतीजी हैं। इस तरह श्रद्धा लता मंगेशकर और आशा भोसले की नातिन हुई।
(Photos Source: Actor, Actress and Fan Page/Facebook)
(यह भी पढ़ें: पापा रणधीर कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुई करीना और करिश्मा, बैगी लुक में नजर आईं एक्ट्रेस)