-

24 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म "रंगून" का दर्शक बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । विशाल भारद्वाज की फिल्म में कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है। मुम्बई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई। जिसमें करीना कपूर और सैफ अली खान और कुनाल खेमू पहुंचे। इसके साथ ही सैफ, शाहिद और कंगना ने दिल्ली में फिल्म के लिए एक फोटोशूट भी कराया। उम्मीद है कि ओमकारा जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर विशाल भारद्वाज इस फिल्म को भी वैसी ही बुलन्दियों तक ले जायेंगे।(Source: Photo by Varinder Chawla/ APH IMAGES)
-
इस फिल्म को लेकर सैफ की पत्नी करीना कपूर काफी उत्साहित लग रही हैं । इस फिल्म में सैफ "रुस्तम रुसी बिलीमोरिया" के रोल में नजर आयेंगे । फिल्म की कहानी दूसरे विश्वयुद्ध (1939-1945) के समय की है और मेरी एन इवांस, जो निडर नाडिया के नाम से पुकारी जाती थीं और जिन्होंने बॉलीवुड की प्रथम महिला स्टंट कलाकार के तौर हंटरवाली जैसी फिल्मों से ख्याति पाई थी, के जीवन पर आधारित है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर करीना कपूर ने सैफ अली खान के पोस्टर के साथ फोटो क्लिक करवाई।इस फिल्म को लेकर सैफ की पत्नी करीना कपूर काफी उत्साहित लग रही हैं । इस फिल्म में सैफ "रुस्तम रुसी बिलीमोरिया" के रोल में नजर आयेंगे । फिल्म की कहानी दूसरे विश्वयुद्ध (1939-1945) के समय की है और मेरी एन इवांस, जो निडर नाडिया के नाम से पुकारी जाती थीं और जिन्होंने बॉलीवुड की प्रथम महिला स्टंट कलाकार के तौर हंटरवाली जैसी फिल्मों से ख्याति पाई थी, के जीवन पर आधारित है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
इस मौके पर करीना कपूर के साथ सैफ की बहन सोहा अली खान के पति कुनाल खेमू के साथ भी नजर आईं।इस फिल्म को लेकर सैफ की पत्नी करीना कपूर काफी उत्साहित लग रही हैं । इस फिल्म में सैफ "रुस्तम रुसी बिलीमोरिया" के रोल में नजर आयेंगे । फिल्म की कहानी दूसरे विश्वयुद्ध (1939-1945) के समय की है और मेरी एन इवांस, जो निडर नाडिया के नाम से पुकारी जाती थीं और जिन्होंने बॉलीवुड की प्रथम महिला स्टंट कलाकार के तौर हंटरवाली जैसी फिल्मों से ख्याति पाई थी, के जीवन पर आधारित है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
शाहिद कपूर और कंगना रनौत के बीच स्क्रीन पर अच्छी केमिस्ट्री दिखाई दे रही है, लेकिन साथ ही साथ मीडिया में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि दोनों के बीच में निजी जीवन में तल्खी है।(Source: Photo by APH IMAGES)
-
शाहिद कपूर इस समय संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में राजा रावल रतन सिंह की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे हैं । जहां वो दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे।(Source: Photo by APH IMAGES)
-
सैफ अली खान और शाहिद कपूर को इस पिक्चर में साथ देखकर उम्मीद है की करीना खुश होंगी।शाहिद कपूर इस समय संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में राजा रावल रतन सिंह की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे हैं । जहां वो दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे।(Source: Photo by APH IMAGES)
-
सैफ इस दौरान एक अलग अंदाज में दिखे।सैफ अली खान और शाहिद कपूर को इस पिक्चर में साथ देखकर उम्मीद है की करीना खुश होंगी।शाहिद कपूर इस समय संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में राजा रावल रतन सिंह की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे हैं । जहां वो दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे।(Source: Photo by APH IMAGES)
-
कंगना के इस अंदाज के लिए उन्हे क्वीन का खिताब दिया जा सकता है।सैफ इस दौरान एक अलग अंदाज में दिखे।सैफ अली खान और शाहिद कपूर को इस पिक्चर में साथ देखकर उम्मीद है की करीना खुश होंगी।शाहिद कपूर इस समय संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में राजा रावल रतन सिंह की भूमिका के लिए तैयारी कर रहे हैं । जहां वो दीपिका पादुकोण और रनवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे।(Source: Photo by APH IMAGES)