कंगना रनौत की बड़ी बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह इस प्लेटफॉ़र्म पर अपनी बातों को खुल कर रखती हैं। कंगना से जुड़े अपने ट्वीट्स को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में भी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कीं। इन तस्वीरों को पोस्ट कर उन्होंने अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों को याद किया औऱ साथ ही य़ाद किया उस हादसे को भी जब उनपर एसिड अटैक हुआ था। रंगोली ने तस्वीरें शेयर करने के साथ ये भी बताया कि उनकी छोटी बहन कंगना को भी बुरी तरह से पीटा गया था। (All Pics: Team Kangana Ranaut Instagram) -
कंगना रनौत की बहन रंगोली ने इस तस्वीर को ट्वीट किया। रंगोली ने तस्वीर में पीछे दिख रहे कैलेंडर का जिक्र कर बताने की कोशिश की ये फोटो कितनी पुरानी है। तस्वीर में बाएं तरफ रंगोली हैं, दाएं तरफ उनकी मां और बीच में कंगना रनौत हैं।
रंगोली चंदेल ने अपने कॉलेज टाइम की इस तस्वीर को भी शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ओएमजी!! हमारे बचपन की तस्वीर को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला, कई दोस्त मुझसे कॉलेज की तस्वीरें मांग रहे हैं, हा हा हम साइंस स्टूडेंट्स थे , इन सबके लिए वक्त नहीं था, फिर भी ऐनुअल डे की एक मिल गई है। -
इस फोटो के बारे में लिखते हुए रंगोली ने ये भी बताया कि इस तस्वीर के बाद एक लड़के ने उन्हें प्रपोज किया और मना करने पर चेहरे पर 1 लीटर ऐसिड डाल दिया था।
रंगोली चंदेल इस एसिड अटैक में बुरी तरह जख्मी हो गई थीं। उस घटना के निशान आज तक रंगोली के चेहरे पर दर्द बनकर दिखते रहते हैं। -
रंगोली ने ट्वीट कर ये भी बताया कि जब मुझे छेड़ रहे मनचलों का विरोध कंगना रनौत ने किया तो उसे भी उन लोगों ने बुरी तरह पीटा था।
