-
बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने एक्टिंग में आने से पहले कई तरह की नौकरियां की हैं। इनमें से कई स्टार्स ने तो वेटर की नौकरी भी की है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन से बॉलीवुड स्टार्स एक्टिंग में आने से पहले वेटर की नौकरी करते थे।
-
Akshay Kumar
एक्टर बनने से पहले अक्षय कुमार ने बैंकॉक में शेफ और वेटर के रूप में काम किया था। (Photo Source: Akshay Kumar/Facebook) -
Boman Irani
बोमन ईरानी ने भी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई के ताज होटल में दो साल तक वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के तौर पर काम किया था। (Photo Source: Boman Irani/Facebook) -
Randeep Hooda
जब रणदीप हुड्डा पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गए तो उन्होंने पॉकेट मनी के लिए एक चीनी रेस्तरां में वेटर का काम किया। (Photo Source: Randeep Hooda/Facebook) -
Ranveer Singh
बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले रणवीर सिंह वेटर का काम कर चुके हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा करण जौहर के शो कॉफी विद करण में किया था। उन्होंने बताया था कि अमेरिका में वह स्टारबक्स कॉफी हाउस में कस्टमर्स को कॉफी सर्व किया करते थे। (Photo Source: Ranveer Singh/Facebook) -
Harsh Varrdhan Kapoor
अनिल कपूर के बेटे हर्ष वर्धन ने भी एक्टिंग से पहले वेटर से लेकर कोरियर बॉय तक का काम किया है। उन्होंने इस बात का खुलासा फिल्मफेयर में किया था। (Photo Source: Harsh Varrdhan Kapoor/Facebook) -
Sonam Kapoor
हर्ष वर्धन के अलावा उनकी बहन यानी अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर भी वेट्रेस का काम किया है। उन्होंने अनुपम खेर के चैट शो में खुलासा किया था कि जब वह 15 साल की थीं और 10वीं के बाद सिंगापुर में आगे की पढ़ाई कर रही थीं, तब उन्होंने पॉकेट मनी के लिए एक चीनी रेस्तरां में वेट्रेस के रूप में काम किया था। (Photo Source: Sonam Kapoor/Facebook)
(यह भी पढ़ें: राम चरण के साथ किया था डेब्यू, 16 साल के करियर में नेहा शर्मा ने बनाई कितनी संपत्ति)
