-
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैन्स के बीच एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। संदीप रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म में सभी कलाकारों ने दमदार भूमिका निभाई है। इन एक्टर्स ने अपने रोल के लिए भारी भरकम फीस भी चार्ज की है। ऐसे में चलिए जानते हैं एनिमल में नजर आने वाले एक्टर्स की नेटवर्थ के बारे में।
-
Ranbir Kapoor
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर ने फिल्म एनिमल के लिए 70 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 45 मिलियन डॉलर यानी 345 करोड़ रुपये है। (Still From Film) -
Bobby Deol
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी देओल ने इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये फीस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी 84 करोड़ रुपये है। (Still From Film) -
Rashmika Mandanna
‘एनिमल’ में अपने रोल के लिए रश्मिका मंदाना को 4 करोड़ रुपये मिले हैं। उनकी नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी 65 करोड़ रुपये है। (Still From Film) -
Anil Kapoor
फिल्म ‘एनिमल’ में अनिल कपूर ने रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाया है। इस रोल के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये मिले हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर 19 मिलियन डॉलर यानी 140 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। (Still From Film) -
Shakti Kapoor
‘एनिमल’ में शक्ति कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शक्ति कपूर को अपने रोल के लिए 30 लाख रुपये मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये है। (Still From Film) -
Suresh Oberoi
एनिमल में रणबीर कपूर के दादा के रोल में सुरेश ओबेरॉय नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस रोल के लिए 20 लाख रुपये मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये से ज्यादा है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: Animal में रणबीर कपूर पर भारी दिख रहे बॉबी देओल, 4 महीने की ट्रेनिंग में बनाई ऐसी बॉडी)
