-
बॉलीवुड के 'रॉकस्टार' रणबीर कपूर जो हमेशा अपने 'फ्लर्ट' अंदाज़ के लिए लोगों के बीच जाने जाते हैं, अभी भी शादी के नाम से पीछे भाग रहे हैं। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
इस डिनर के बाद से ही रणबीर और कैट की शादी की बात पक्की लगने लगी थी।
-
जब शादी पर रणबीर कपूर से सवाल पूछा गया तो उनका कहना है कि उनकी शादी में अभी वक्त है और वह चाहते हैं कि उनकी शादी स्वाभाविक तरीके से हो। (एक्सप्रेस फोटो: अमित चक्रवर्ती)
-
तो सुना आपने कैसे रणबीर ने कह दिया कि उनकी शादी में अभी वक्त है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
यही नहीं रणबीर कपूर से शादी की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। शादी कब करूंगा यह अभी सोचा नहीं है। मुझे लगता है कि शादी स्वाभाविक तरीके से होनी चाहिए।" (एक्सप्रेस फोटो: दिलीप कागड़ा)
-
अब कैटरीना कैफ को कोई कैसे समझाए कि रणबीर संग शादी के सपनें देखना कर दे बंद क्योंकि… (फोटो: फाइल)
-
जनाब रणबीर कपूर तो तभी शादी करेंगे जब उन्हें लगेगा कि उन्हें अब शादी कर लेनी चाहिए या शादी का समय निकला जा रहा है। जिस दिन रणबीर को लगेगा कि वह पिता बनना चाहते हैं या मेरे साथी और मुझे लगेगा कि यह स्वाभाविक है, अब शादी कर लेनी चाहिए, तो वह कर लेंगे शादी। (एक्सप्रेस फोटो: केविन डीसूजा)