-
Bahubali Fame Ramya Krishnan: तमाम बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री राम्या आज बेहद पॉपुलर नाम हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में उनके निभाए किरदार शिवगामी ने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया। 15 सितंबर 1970 को जन्मीं राम्या एक बार अपने से 24 साल बड़े विनोद खन्ना संग लिपलॉक कर काफई चर्चा में आ गई थीं। (All Photos: Social Media)
-
राम्या ने सुभाष घई की फिल्म त्रिमूर्ति में अनिल कपूर संग कुछ बोल्ड सीन फिल्माए थे। हालांकि किन्हीं कारणो से वह सीन फिल्म से हटा लिया गया था।
-
राम्या ने तेलुगु फिल्ममेकर कृष्णा वामसी से शादी रचाई है। दोनों का एक प्यारा से बेटा भी है।



